मां बनीं सोनम कपूर ने इन मौकों पर मनवाया अपने मैटरनिटी फैशन का लोहा, देखें तस्वीरें

Published : Aug 20, 2022, 08:28 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) मां बन गई हैं। शनिवार को उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी सोनम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी। सोनम कपूर के फैन्स भी इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं। 'कपूर खानदान' में यह सेलिब्रेशन का मौका है। बता दें कि सोनम ने मार्च में प्रेग्रनेंसी अनाउंस की थी। इस दौरान उन्होंने एक फोटोशूट भी करवाया था, जिसके लिए एक बार फिर उनके फैशन सेंस की तारीफ की गई थी। बता दें कि अपने मैटरनिटी पीरियड में भी सोनम ने कई मौकों पर अपने फैशन का लोहा मनवाया है। इस खबर में आप वो 5 तस्वीरें देख सकते हैं जब सोनम के मैटरनिटी फैशन की तारीफ की गई। देखें तस्वीरें...

PREV
15
मां बनीं सोनम कपूर ने इन मौकों पर मनवाया अपने मैटरनिटी फैशन का लोहा, देखें तस्वीरें

डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला की इस आइवरी सिल्क साड़ी में सोनम किसी किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं। इस साड़ी में बीडेड बॉर्डर और थाई हाई स्लिट थी। सोनम ने इसे मैचिंग स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था।

25

फ्लोरल एम्ब्रॉयड्री वर्क वाले इस ब्लैक शीर काफ्तान में भले ही सोनम कपूर का बेबी बम्प फ्लॉन्ट हो रहा हो पर लग तो वे कमाल की रही हैं।

35

प्रेग्नेंसी में बेबी बम्प के साथ ब्लैक मोनोकिनी में फोटोशूट करवाना कोई आसान काम नहीं हैं पर सोनम ने यह चैलेंज भी असेप्ट किया। तस्वीर में वे पति आनंद आहूजा की गोद में लेटी हुई दिख रही हैं।

45

यह तस्वीर भी लंदन की है। यहां सोनम ने ब्लू पैंट-सूट को व्हाइट टॉप और स्नीकर्स के साथ पेयर किया था। बता दें कि सोनम हाल ही में कजिन अर्जुन कपूर के साथ करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में भी नजर आई थीं। यहां उन्होंने कई खुलासे किए थे।

Recommended Stories