एंटरटेनमेंट डेस्क. आज भारतीय सिनेमा के इतिहास की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक फिल्म 'सी.आई.डी' (C.I.D) को रिलीज हुए 66 साल पूरे हो चुके हैं। देव आनंद (Dev Anand), शकीला (Shakila), जॉनी वॉकर (Johnny Walker) और केएन सिंह (K.N.Singh) स्टारर इस फिल्म से वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इससे पहले वे दो तेलुगु और दो तमिल फिल्में कर चुकी थीं। बतौर डायरेक्टर यह राज खोसला (Raj Khosla) के करियर की और देव आनंद के साथ भी उनकी दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म को गुरु दत्त (Guru Dutt) ने प्रोड्यूस किया था। बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी दूसरी फिल्म थी। 1956 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। दर्शकों को सिर्फ फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि इसके गाने भी बेहद पसंद आए। इस खबर में हम आपको पता रहे हैं फिल्म से जुड़े कुछ मशहूर किस्से...