कई बीमारियों से जूझ रहे 78 साल के Amitabh, 37 साल पहले हुई लापरवाही की सजा अब तक भुगत रहे बिग बी

Published : Feb 28, 2021, 01:24 PM IST

मुंबई। 78 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्होंने शनिवार रात को अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए कहा- मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...ज्यादा कुछ नहीं लिख सकता। अमिताभ के इतना लिखने से ही दुनियाभर में उनके तमाम फैन्स चिंतित हो गए और सबको यही डर सता रहा है कि आखिर बिग बी को हुआ क्या है? बता दें कि पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रहे अमिताभ 7 महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि कुछ ही दिनों में वो कोरोना को मात देकर बिल्कुल स्वस्थ हो गए थे। अमिताभ बच्चन को हेपेटाइटिस-बी हुआ था, जिसके चलते उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है। वे टीबी को मात दे चुके हैं, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे हैं। 

PREV
17
कई बीमारियों से जूझ रहे 78 साल के Amitabh, 37 साल पहले हुई लापरवाही की सजा अब तक भुगत रहे बिग बी

37 साल पहले हुई थी बड़ी लापरवाही : 
1983 में आई फिल्म 'कुली' के एक सीन में पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन में अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए थे। अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग-बी के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी। उन्हें खून चढ़ाने के लिए आनन-फानन में करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड लिया गया था। इसी दौरान हुई लापरवाही से एक हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून उनको चढ़ा दिया गया था, जिसके बाद वे भी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे।

27

पहले भी हो चुकी अमिताभ की सर्जरी : 
'कुली' के दौरान अमिताभ को लगी चोट बेहद खतरनाक थी। कुछ साल पहले उनके पेट में प्रॉब्लम हुई थी। डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन नाम की इस बीमारी को ठीक करने के लिए अमिताभ ने सर्जरी करवाई थी। इसके चलते उनके पेट में तेज दर्द और पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।

37

75 फीसदी लिवर पर जिंदा हैं अमिताभ : 
अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेपेटाइटिस-बी के इंफेक्शन ने उनके लिवर पर क्या असर डाला है? यह बात उन्हें कुली के दौरान हुए हादसे के 18 साल बाद तब पता चली, जब उन्होंने रूटीन चेकअप कराया। उनका लिवर बुरी तरह संक्रमित है और लिवर सिरोसिस हो गया है। यही वजह रही कि 2012 में उनके लिवर का 75 फीसदी संक्रमित हिस्सा काटकर अलग किया गया। बिग-बी अब 25 फीसदी लिवर पर ही जिंदा हैं। 

47

टीबी से ठीक हुए थे अस्थमा ने किया परेशान : 
लिवर सिरोसिस के साथ ही अमिताभ को अस्थमा की बीमारी भी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि साल 2000 में उन्हें टीबी डिटेक्ट हुआ था। हालांकि, उन्होंने समय रहते दवा ली और एकदम ठीक हो गए। अमिताभ बच्चन को आज भी कई बार इन्हेलर लेना पड़ता है। 

57

इस वजह से नाराज हो गए थे बिग बी : 
बिग बी ने कहा था कि अगर यह बीमारी उन्हें हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है। बिग बी ने यह भी कहा था कि अगर टीबी का रोगी दवा में कोई कोताही न बरते तो वह आराम से काम कर सकता है। हालांकि, जब मीडिया में यह खबर वायरल हुई तो वे बेहद नाराज हो गए थे। इसे लेकर अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दर्द बयां किया था। उन्होंने लिखा था- कृपया पेशेवर दस्तावेजों के नियम-कायदों को न तोड़ें। बीमार होना और इलाज कराना गोपनीय व्यक्तिगत अधिकार है।
 

67

फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ को हुए 52 साल : 
अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल हो चुके हैं। 15 फरवरी साल 1969 में अमिताभ बच्चन ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म 'भुवन शोम' में एक वॉयस नैरेटर के तौर पर डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।

77

इन फिल्मों में काम कर रहे अमिताभ : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर और आलिया के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा वो 'झुंड', 'चेहरे' और 'मे-डे' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। अमिताभ डायरेक्टर  टी तमिलवानन की फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' में भी नजर आने वाले हैं। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories