Aamir Khan इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक, 3 आलीशान बंगले, पुश्तैनी जमीन के अलावा 21 करोड़ की तो CAR हैं

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) 57 साल के हो गए हैं। 14 मार्च, 1965 को मुंबई में पैदा हुए आमिर खान लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं। आमिर खान के पास करोड़ों के बंगले, फॉर्महाउस, लग्जरी कारें और पुश्तैनी जमीन भी है। सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान 180 मिलियन डॉलर (1350 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। इतना ही नहीं उनकी सालाना इनकम (21 मिलियन डॉलर) करीब 157 करोड़ के आसपास है। यानी आमिर खान करीब 13 करोड़ रुपए हर महीने कमाते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 6:34 AM IST
18
Aamir Khan इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक, 3 आलीशान बंगले, पुश्तैनी जमीन के अलावा 21 करोड़ की तो CAR हैं

आमिर खान की फीस भले ही सलमान और शाहरुख से कम हो लेकिन वो फिल्म की कमाई का एक बड़ा हिस्सा प्रॉफिट शेयरिंग में लेते हैं। आमिर के पास अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 75 करोड़ का बंगला है। इसके साथ ही मुंबई के फ्रीडा अपार्टमेंट में 65 करोड़ का घर भी है। आमिर का ये घर 5 हजार स्क्वॉयर फीट में बना है।

28

इसके साथ ही आमिर खान के पास पंचगनी (महाराष्ट्र) में भी करीब 15 करोड़ कीमत का बंगला है। इसे उन्होंने फॉर्महाउस बना रखा है। यह 2 एकड़ में फैला हुआ है। आमिर खान कई बार फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपना बर्थडे यहीं सेलिब्रेट करते नजर आ चुके हैं। 

38

आमिर खान का पुश्तैनी गांव यूपी में हरदोई जिले में है। यहां से 40 किलोमीटर दूर शाहाबाद कस्बे के पास उनका पुश्तैनी गांव अख्तियारपुर है। यहां खेत और बाग-बगीचे मिलाकर करीब 125 बीघा जमीन उनके पास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां आमिर खान के 22 मकान हैं, जिनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। आमिर सिर्फ 1 बार बचपन में ही यहां गए थे। हालांकि, उनके भाई फैजल खान जरूर जाते रहते हैं। 

48

आमिर के दादा जाफर हुसैन खान के तीन बेटे बाकर हुसैन खान, नासिर हुसैन खान और ताहिर हुसैन खां हरदोई से 40 किलोमीटर दूर स्थित शाहाबाद कस्बे वाले पुश्तैनी मकान में एक साथ रहते थे। 50 के दशक में नासिर हुसैन मुंबई चले आए और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए। 

58

मुंबई पहुंचने के बाद नासिर हुसैन ने अपने भाई ताहिर हुसैन को भी बुला लिया। इसके बाद मुंबई में ही आमिर और उनके भाई फैजल खान का जन्म हुआ। इसके बाद से ही ताहिर हुसैन और उनके परिवार का नाता अख्तियारपुर से टूट-सा गया।

68

आमिर खान के पास BMW 7 सीरिज (1.2 करोड़), रेंज रोवर (1.74 करोड़), बेंटले कांटिनेंटल फ्लाइंग स्पर (3.10 करोड़), रॉल्स रॉयस कूपे (बुलेटप्रूफ) (4.6 करोड़), मर्सिडीज बेंज एस600 Guard (10.50 करोड़) जैसी लग्जरी कारें हैं। मर्सिडीज बेंज एस600 Guard बुलेटप्रूफ और बॉम्बप्रूफ कार है। इन कारों की कीमत 21 करोड़ के आसपास है। 

78

आमिर खान फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक ब्रैंड के विज्ञापन के लिए 4 करोड़ चार्ज करते हैं। 2018 में आमिर खान ने मोबाइल कंपनी वीवो से एक डील की थी, जिसके मुताबिक एक साल के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए दिए गए थे।
 

88

आमिर खान कई लग्जरी चीजों के भी मालिक हैं। उनके मुंबई वाले घर में लगा फर्नीचर Furlenco (प्रीमियम फर्नीचर) है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। आमिर खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जो किसी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाते और ना ही मीडिया से बेवजह बात करते हैं। 

ये भी पढ़ें : 

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos