यूपी से ताल्लुक रखते हैं आमिर खान, तस्वीरों में देखें एक्टर का पुश्तैनी घर, ऐसी हो गई है हालत
मुंबई. बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान आज यानी की शनिवार को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 14 मार्च, 1965 को हुआ था। सिनेमा जगत में आमिर का फिल्म 'लगान' से पहचान मिली थी। 'लगान' में उन्होंने कर के बोझ तले दबे एक किसान का रोल प्ले किया था। वैसे बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि आमिर खान का गांव से गहरा नाता है। वो यूपी के हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे से ताल्लुक रखते हैं। वहां उनका पुश्तैनी घर है। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर आपको उस घर की तस्वीर दिखाते हैं...
Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 5:57 AM IST / Updated: Mar 17 2020, 12:53 PM IST
आमिर खान का पुश्तैनी गांव हरदोई से 40 किमी दूर शाहाबाद कस्बे में है। यहां अख्तियारपुर में आमिर का पुश्तैनी मकान है। हालांकि, अब यह लगभग खंडहर हो चुका है। आमिर ने पीएम मोदी की 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' से प्रेरित होकर अपने पुश्तैनी गांव शाहाबाद को गोद लेने की बात भी कही थी। यह बात उन्होंने फिल्म 'पीके' के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचने पर कही थी।
कहा जाता है कि अख्तियारपुर मोहल्ले में ही आमिर खान का परिवार रहता है। नईम खान, जो आमिर खान के रिश्तेदार भी लगते हैं, वह बताते हैं कि यहां खेत और बाग मिलकर करीब इनकी डेढ़ सौ बीघे जमीन है। इसे साल 2009 में आमिर और उनके परिवार ने आमिर की बहन निकहत खान ट्रस्ट के नाम पर कर दी थी।
इसके साथ ही कहा यह भी जाता है कि आमिर और उनके भाई फैजल के नाम करीब सात-सात बीघे जमीन की भी रजिस्ट्री की गई थी।
आमिर के दादा जाफर हुसैन खान के तीन बेटे बाकर हुसैन खान, नासिर हुसैन खान और ताहिर हुसैन खान इसी जगह एक साथ रहते थे। 50 के दशक में नासिर हुसैन मुंबई चले गए और कामयाब निर्माता-निर्देशक बन गए।
इससे पहले नासिर हुसैन शाहाबाद नगरपालिका में काफी समय तक सेक्रेट्री भी रहे। यहां से जाने के बाद उन्होंने ताहिर हुसैन को अपने पास बुला लिया। वहीं, आमिर और फैजल पैदा हुए, तबसे यहां से उनका नाता टूट-सा गया।
जिस मकान में आमिर खान का परिवार रहता था, वह भी लगभग खंडहर हो चुका है। उनके खानदान के ही आकिल अली इसी टूटे-फूटे घर में रहते हैं। आकिल बताते हैं कि काफी बड़े एरिया के बीच में यह घर बना हुआ है, जोकि पूरा का पूरा खंडहर में तब्दील हो गया है।
इस गांव में आमिर खान के पुश्तैनी तीन बाग भी हैं, जिनमें से एक 25 एकड़ का बाग है। कहा जाता है कि आमिर खान पैदाइश के बाद से यहां कभी नहीं आए।
आमिर खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर चाच नासिर हुसैन की फिल्म 'यादों की बारात' (1973) से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म 'होली' से अपने करियर की शुरुआत की।
आमिर खान को 'कयामत से कयामत तक', 'राजा हिंदुस्तानी', 'लगान', 'तारे जमीन पर' और 'थ्री इडियट्स' जैसे फिल्मों के लिए जाना जाता है।
नोट: आमिर खान के घर की तस्वीरें यूट्यूब से ली गई हैं।