जब इस वजह से घर आकर रोया करते थे आमिर खान, फिल्में साइन करने के बाद भी थे परेशान

Published : Mar 14, 2021, 11:11 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान '3 इडियट्स' और 'दंगल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इंडिया के टॉप एक्टर्स में शुमार आमिर खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1965 में मुंबई में हुआ था। अपने किरदारों से लाखों दिलों पर राज करने वाले आमिर खान की फिल्मों का इंतजार आज भी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इतना नेम-फेम मिलने के बाद भी आमिर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब वो काफी परेशान थे। इतना ही नहीं वो घर आकर रोया करते थे और इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था। ऐसे में आज उनके बर्थडे के मौके पर इसके पीछे की वजह के बारे में बताने जा रहे हैं।      

PREV
18
जब इस वजह से घर आकर रोया करते थे आमिर खान, फिल्में साइन करने के बाद भी थे परेशान

आमिर खान ने फिल्म 'होली' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिली थी। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और आमिर रातों रात मशहूर हो गए थे। इसके बाद एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई थी और उन्होंने करीब 8-9 फिल्में साइन की थी। 

28

लेकिन, इसके बाद भी वो काफी परेशान थे और घर आकर रोते थे। इस बारे में आमिर ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया था। इस कार्यक्रम में एक्टर ने अपने करियर के बारे में बात की थी।

38

आमिर खान ने कहा था कि 'फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के बाद उन्होंने कहानियों के आधार पर लगभग आठ या नौ फिल्में साइन कीं। उस समय डायरेक्टर लगभग सभी नए थे। इन फिल्मों ने बमबारी शुरू कर दी और उन्हें मीडिया द्वारा 'वन फिल्म वंडर' कहा जाने लगा। लेकिन, उनका करियर डूब रहा था और ऐसा लगा जैसे वो किसी जल्दी में हैं। वो बहुत दुखी थे और घर आकर रोया करते थे।'
 

48

आमिर ने आगे बताया था कि, 'वो जिन लोगों के साथ काम करना चाहते थे, वो दिलचस्पी नहीं ले रहे थे और उन्होंने महसूस किया कि उन्होंने जो फिल्में की है या उस दौर में कर रहे थे, वो अच्छी नहीं थीं। 'कयामत से कयामत तक' के पहले दो सालों में उन्होंने अपने जीवन की सबसे कमजोर अवस्था का अनुभव किया था, जिन फिल्मों को उन्होंने साइन किया था।' 

58

'वो एक के बाद एक रिलीज और फ्लॉप होने लगीं। आमिर सोचते थे कि वो अब खत्म हो रहे हैं। फिर, उन्होंने सोचा कि अब वो तब तक किसी फिल्म को साइन नहीं करेंगे, जब तक उन्हें एक अच्छा डायरेक्टर, अच्छी स्क्रिप्ट और एक अच्छा निर्माता नहीं मिलेगा।'

68

एक्टर ने बताया था कि '44 साल की उम्र में डायरेक्टर और निर्माता राजकुमार हिरानी ने फिल्म '3 इडियट्स' में छात्र का रोल प्ले करने के लिए आमिर से संपर्क किया, तो उन्होंने सोचा कि वो कॉलेज के छात्र का रोल कैसे कर पाएंगे। लेकिन फिल्म के मूल विचार 'सफलता के पीछे मत भागो, काबिलियत का पीछा करो' से काफी प्रभावित हो गए थे।'

78

इसके बाद आमिर ने फिल्म के लिए हां कर दिया और फिल्म रिलीज होने के बाद हिट साबित हुई। इस फिल्म को लोग आज भी पसंद करते हैं। इसके बाद आमिर ने 'पीके', 'दंगल' जैसी फिल्मों में भी काम किया। 

88

अब आमिर की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें वो करीना कपूर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। बताया जा रहा है कि इसे साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories