मेरे और आमिर के बीच अब सबकुछ ठीक :
भाई आमिर खान के साथ अपनी ट्यूनिंग को लेकर फैसल ने कहा- हम दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक है। मैं अपने फैसले खुद लेता हूं। मैं उस तरह का डायरकेक्टर नहीं हूं, जिसे ये ही पता नहीं होता कि उसने आखिर बनाया क्या है। मैंने अपना बेहतर दिया है। अब दर्शकों के साथ ही उपरवाले का फैसला क्या होता है, ये तो बाद में ही पता चलेगा।