ये क्या, बिल्कुल बूढ़े दिखने लग गए सलमान खान, डिफरेंट LOOK देख यूजर करने लगे अलग-अलग सवाल

Published : Aug 25, 2021, 01:29 PM IST

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) फिलहाल रूस में अपनी मोस्टअवेटेड मूवी 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान और कैटरीना रूस का रूस में करीब एक महीने तक रुक कर शूटिंग पूरी करने का प्लान है। इसी बीच, शूटिंग से फुर्सत मिलते ही सलमान वक्त निकाल कर घूमने निकल गए। सलमान ने रूस की सड़कों पर कई फैंस से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचाई। एक फोटो में सलमान एक बच्ची के साथ पोज देते दिख रहे हैं, वहीं एक अन्य फोटो में वो एक आदमी के साथ नजर आ रहे हैं। सलमान की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इन फोटोज में सलमान के चेहरे पर काफी झुर्रियां दिख रही हैं।

PREV
18
ये क्या, बिल्कुल बूढ़े दिखने लग गए सलमान खान, डिफरेंट LOOK देख यूजर करने लगे अलग-अलग सवाल

सलमान की फोटोज देख एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- ये तो बिल्कुल बूढ़े दिखने लगे। वहीं एक और शख्स ने कहा- सलमान को अब डैडी के रोल शुरू कर देने चाहिए। एक अन्य शख्स ने कहा- हाय रब्बा! ये सलमान को क्या हो गया?

28

वहीं कुछ लोग सलमान के साथ फोटो खिंचा रही एक फैन को श्रद्धा कपूर से कम्पेयर कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- ये तो बिल्कुल श्रद्धा कपूर लग रही है। एक और शख्स ने कहा- सलमान से ज्यादा सुंदर तो उनके फैन लग रहे हैं। 

38

बता दें कि इससे पहले फिल्म 'टाइगर 3' के सेट से सलमान का लुक सामने आया था। इस लुक में सलमान लंबे बालों के साथ ही भूरे रंग की दाढ़ी में नजर आए थे। उन्होंने टी-शर्ट के ऊपर चेक वाली जैकेट और जीन्स पहनी थी। सलमान का ये लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जमकर तारीफ की थी। 

48

वहीं सलमान खान के बाद फिल्म में कैटरीना कैफ का लुक भी रिवील हुआ था। कैटरीना खुले बालों में बिना मेकअप के नजर आई थीं। उन्होंने काले रंग की हुडी और जीन्स पहन रखी थी। बता दें कि टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग तुर्की में होगी। इसके अलावा 5 अलग-अलग इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स पर भी फिल्म के सीन्स शूट किए जाएंगे।

58

मुंबई में इस फिल्म की 45 दिन की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन से पहले की गई थी। इसमें ज्यादातर सीन्स सलमान ने शूट किए थे। इसके बाद इसका अगला शेड्यूल रूस में शूट किया जा रहा है। फिल्म में इमरान हाशमी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट बने हैं, जो भारतीय जासूस सलमान खान से टक्कर लेगा। 

68

टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।

78

2012 में आई 'एक था टाइगर' और साल 2017 में 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' ने जहां 237 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, वहीं 5 साल बाद 2017 में रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' ने 339 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

88

सलमान खान 'टाइगर 3' के अलावा जल्द ही फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में नजर आएंगे। इसके अलावा वो शाहरुख खान की पठान और आमिर की लाल सिंह चड्ढा में भी कैमियो रोल में दिखेंगे। वहीं कैटरीना कैफ की बात करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखेंगी। इसके अलावा कैटरीना जी ले जरा और फोनभूत जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

Recommended Stories