ब्वॉयफ्रेंड की बांहों में खोई दिखी आमिर खान की बेटी, शेयर कीं नुपुर शिखरे के साथ रोमांटिक PHOTOS

मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) इन दिनों फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं। आइरा ने इस रिलेशनशिप को पब्लिक भी कर दिया है। आइरा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बिताए गए यादगार लम्हों की झलक अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में आइरा ने नुपुर शिखरे और अपनी रोमांटिक फोटोज से भरा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आइरा ब्वॉयफ्रेंड की बांहों में प्यार में डूबी नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पिछले 8 महीने से रिलेशनशिप में हैं। यहां तक कि आइरा अपनी मां रीना दत्ता से भी नुपुर को मिलवा चुकी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 7:03 AM IST
19
ब्वॉयफ्रेंड की बांहों में खोई दिखी आमिर खान की बेटी, शेयर कीं नुपुर शिखरे के साथ रोमांटिक PHOTOS

आइरा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटोज से भरा यह वीडियो 31 मई 2021 को शेयर किया है। इसमें आइरा और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ बिताए खास लम्हों की तस्वीरें शामिल की गई हैं। वीडियो में वेकेशन से लेकर वर्कआउट और पार्टी तक के कई फोटोज शामिल हैं। इन फोटोज में कपल की क्लोज बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है। 

29

इस वीडियो को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा- 'तुम मेरा सहारा हो। #love #dreamboy #hashtags फील स्टूपिड। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं क्यूटी!' आइरा और नुपुर शिखरे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। ज्यादातर फैंस ने हार्ट का इमोजी बनाकर कपल को बधाई दी है। 

39

बता दें कि इससे पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर आइरा ने सोशल मीडिया पर ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटो में इरा और नूपुर खेतों के बीच कुर्सियों में बैठे बेहद ही रोमांटिक अंदाज में एक-दूजे में खोए नजर आए थे। इस दौरान उनके सामने टेबल पर शैम्पेन की बॉटल और दो ग्लास भी थे।

49

आमिर की बेटी आइरा ने ने वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे वाले दिन सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि वो नुपुर को डेट कर रही हैं। उन्होंने नुपुर के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- तुम्हारे साथ वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
 

59

नुपुर के साथ आइरा के रिलेशनशिप की खबरें अक्टूबर, 2020 से तब सुर्खियों में आई थीं, जब आइरा ने उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था। इससे पहले दिसंबर, 2019 में आइरा म्यूजिक कंपोजर मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं।

69

हालांकि बाद में आइरा का मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप हो गया था। 24 साल की आइरा ने अपने ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। रिपोर्ट्स में कहा गया कि जब से आइरा खान ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया है। दोनों के रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई हैं, इसीलिए अब इस जोड़ी ने ब्रेकअप का फैसला किया है।

79

कुछ महीनों पहले आइरा ने खुलासा करते हुए बताया था कि 14 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था। आइरा के मुताबिक, मैं 14 साल की थी और तब मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है, लेकिन जब मुझे पता चला तो मैं इससे दूर चली गई। हां मुझे बुरा लगा कि मैंने अपने साथ ये क्यों होने दिया।

89

पिता आमिर की तरह आइरा का एक्टिंग की तरफ झुकाव नहीं है। उन्होंने 2019 में डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इरा ने एक प्ले को डायरेक्ट किया था जिसका नाम यूरिपिड्स मेडिया था। कुछ समय पहले इरा ने खुलासा किया था कि वे कुछ समय तक क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं।

99

बता दें कि नुपुर शिखर सेलिब्रिटी फिटनेस कोच हैं। वो आमिर खान, इरा खान और सुष्मिता सेन को ट्रेनिंग दे चुके हैं। इरा की बात करें तो उनका इंटरेस्ट डायरेक्शन फील्ड में है। बीते दिनों इरा उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने बताया था कि वो भी डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos