मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) इन दिनों फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं। आइरा ने इस रिलेशनशिप को पब्लिक भी कर दिया है। आइरा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती हैं। हाल ही में आइरा ने नुपुर शिखरे के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो मजाक-मजाक में ब्वॉयफ्रेंड का गला दबाती नजर आ रही हैं। इस दौरान नुपुर भी जीभ निकाल कर चिल्लाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर आइरा की ये फोटो वायरल हो रही हैं और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
आइरा ने अपनी और नुपुर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- वो बहुत बड़ा ड्रामेबाज है। आइरा की फोटो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- पापा कमाल, बेटी धमाल। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो घरेलू हिंसा है। वहीं एक और शख्स ने कहा- शादी से पहले इतना लिव-इन में रहोगे तो बाद में अच्छा नहीं लगेगा।
210
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइरा और नुपुर पिछले 9 महीने से रिलेशनशिप में हैं। यहां तक कि आइरा अपनी मां रीना दत्ता से भी नुपुर को मिलवा चुकी हैं। दोनों अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ चुके हैं।
310
पिछले महीने जून, 2021 में आइरा ने नुपुर शिखरे और अपनी रोमांटिक फोटोज से भरा एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें आइरा ब्वॉयफ्रेंड की बांहों में प्यार में डूबी नजर आई थीं। इस वीडियो में वेकेशन से लेकर वर्कआउट और पार्टी तक के कई फोटोज शामिल थे।
410
इस वीडियो को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा था- 'तुम मेरा सहारा हो। #love #dreamboy #hashtags फील स्टूपिड। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं क्यूटी!' बता दें कि इससे पहले वेलेंटाइन डे के मौके पर आइरा ने सोशल मीडिया पर ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं।
510
इन फोटो में आइरा और नुपुर खेतों के बीच कुर्सियों में बैठे बेहद ही रोमांटिक अंदाज में एक-दूजे में खोए नजर आए थे। इस दौरान उनके सामने टेबल पर शैम्पेन की बॉटल और दो ग्लास भी थे।
610
आमिर की बेटी आइरा ने ने वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे वाले दिन सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि वो नुपुर को डेट कर रही हैं। उन्होंने नुपुर के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- तुम्हारे साथ वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
710
नुपुर के साथ आइरा के रिलेशनशिप की खबरें अक्टूबर, 2020 से तब सुर्खियों में आई थीं, जब आइरा ने उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था। इससे पहले दिसंबर, 2019 में आइरा म्यूजिक कंपोजर मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं।
810
हालांकि बाद में आइरा का मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप हो गया था। 24 साल की आइरा ने अपने ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। रिपोर्ट्स में कहा गया कि जब से आइरा खान ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया है। दोनों के रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई हैं, इसीलिए अब इस जोड़ी ने ब्रेकअप का फैसला किया है।
910
पिता आमिर की तरह आइरा का एक्टिंग की तरफ झुकाव नहीं है। उन्होंने 2019 में डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इरा ने एक प्ले को डायरेक्ट किया था जिसका नाम यूरिपिड्स मेडिया था। कुछ समय पहले आइरा ने खुलासा किया था कि वे कुछ समय तक क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं।
1010
बता दें कि नुपुर शिखरे सेलिब्रिटी फिटनेस कोच हैं। वो आमिर खान, इरा खान और सुष्मिता सेन को ट्रेनिंग दे चुके हैं। इरा की बात करें तो उनका इंटरेस्ट डायरेक्शन फील्ड में है। बीते दिनों इरा उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने बताया था कि वो भी डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह ली।