PHOTOS: अंदर से बेहद आलीशान है संजय दत्त का घर, पत्नी मान्यता ने अपने हाथों से सजाया है हर एक कोना

Published : Jul 22, 2021, 03:33 PM ISTUpdated : Jul 22, 2021, 03:34 PM IST

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) 43 साल की हो गई हैं। 22 जुलाई, 1978 को मुंबई में जन्मी दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता 2008 में संजय दत्त से शादी कर उनकी तीसरी पत्नी बनीं। मान्यता के दो बच्चे (जुड़वा) बेटा शाहरान और बेटी इकरा हैं। मान्यता पति और बच्चों के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहती हैं। इस घर का एक-एक कोना मान्यता ने अपने हाथों से सजाया है। मान्यता का घर अंदर से बेहद खूबसूरत है। 

PREV
19
PHOTOS: अंदर से बेहद आलीशान है संजय दत्त का घर, पत्नी मान्यता ने अपने हाथों से सजाया है हर एक कोना

संजय और मान्यता के घर की खासियत ये है कि दीवारों में बहुत सारी पेंटिंग्स देखने को मिलेंगी। इतना ही नहीं उनके पेरेंट्स सुनील दत्त और नरगिस की फोटोज भी घर की दीवारों पर लगी है।

29

उनके घर में एक-एक चीज आर्ट से जुड़ी है। वहीं घर लग्जरी से भरपूर है। यहां जरूरत की हर एक चीज मौजूद है। दत्त हाउस के कमरों की हर एक दीवार पर कीमती पेंटिग्ंस सजी है। देश-दुनिया की आर्ट गैलरी से खरीदी इन पेटिंग्स की कीमत लाखों में है। 

39

बेडरूम से लेकर सीटिंग एरिया तक, यहां हर एक चीज बड़े ही करीने से सजाई गई है। संजय की पत्नी घर का खासतौर पर ध्यान रखती हैं। उन्होंने खुद घर का का एक-एक कोना अपने हाथों से सजाया है। 

49

घर के ड्राइंग रूम में बड़े-बड़े सोफे और कई शोपीस लगे हैं। कमरे में सोफों की मैचिंग के पर्दे भी लगा है। सीटिंग एरिया की एक दीवार पर बड़ी सी ग्लास की खिड़की है, जिससे बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है।
 

59

बता दें कि संजय दत्त का सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि दुबई में भी शानदार बंगला है। उनकी पत्नी मान्यता जब भी दुबई में होती हैं तो वे अपने इस घर की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं।

69

कोरोना के चलते मुंबई में अब भी लॉकडाउन है। ज्यादातर सेलेब्स घर में रहकर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। संजय दत्त भी इस दौरान पत्नी और बच्चों के साथ एन्जॉय कर रहे हैं।

79

संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी। इन दोनों की शादी गोवा में हुई थी। दोनों ने गोवा में 7 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से फेरे लिए। 
 

89

संजय दत्त ने मान्यता दत्त के साथ तीसरी शादी की है। इसस पहले संजय की 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी। इनसे एक बेटी त्रिशाला हैं, जो कि मान्यता से महज दस साल ही छोटी हैं।

99

घर के अंदर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories