11 जनवरी, 1992 को हैदराबाद में जन्मीं फातिमा कई बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शाहरुख खान-जूही चावला स्टारर 'वन टू का फोर', 'तहान', 'बिट्टू बॉस', 'आकाशवाणी', 'लूडो', 'सूरज पे मंगल भारी' जैसी फिल्मों के साथ वे टीवी शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में भी काम कर चुकी हैं।