केसरिया पगड़ी, बढ़ी दाढ़ी और मूंछ पर ताव देकर गुरुद्वारा पहुंचे 'लाल सिंह चड्ढा'

मुंबई. आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी हैं। सेट से आमिर का कोई ना कोई लुक सामने आ ही जाता है। हाल ही में एक्टर का फिल्म के सेट से एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई है। इसमें वे केसरिया रंग की पगड़ी, बढ़ी दाढ़ी और मूंछ पर ताव देकर गुरुद्वारा भट्ठा साहिब पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2019 1:22 PM
17
केसरिया पगड़ी, बढ़ी दाढ़ी और मूंछ पर ताव देकर गुरुद्वारा पहुंचे 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर की ये फोटो पंजाब के रूपनगर स्थित गुरुद्वारा भट्ठा साहिब की है। आमिर इन दिनों 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब गए हुए हैं। यहां उन्होंने पहुंचकर गुरुद्वारा भट्ठा साहिब के दर्शन किए।
27
इस दौरान उन्होंने सिर पर केसरी रंग की पगड़ी और गले में सिरोपा पहना था। इसके साथ ही आमिर ने हाथ में तलवार लेकर भी फैंस के साथ पोज दिए और फोटो क्लिक कराई थी।
37
इससे पहले फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर का फॉमर्ल शर्ट और पैंट पहनें मूवी से फर्स्ट लुक सामने आया था। फैंस ने उनके इस लुक को काफी पसंद किया था। बता दें, फिल्म में आमिर एक सिख का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं, इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। सेट से सलवार सूट में उनकी भी फोटो सामने आ चुकी है।
47
इस फिल्म को डायरेक्टर अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टाइम फ्रेम के हर पार्ट के लिए एक्टर्स के 4-5 अलग लुक होंगे क्योंकि फिल्म में 5 दशक के हाइलाइट्स दिखाए जाएंगे। किरदारों के आउटफिट, कल्चर, लुक्स पर ध्यान दिया जाएगा।
57
वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी 70 के दशक से शुरू होगी और वर्तमान में खत्म होगी। यानी की इसमें इमरजेंसी से करगिल वार तक, पुलवामा आतंकी हमले से उरी हमले तक और सरकार बदलने तक के पूरे हाइलाइट्स दिखाए जाएंगे।
67
'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसे अगले साल यानी की 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
77
'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर करीना कपूर।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos