रणबीर कपूर 4 साल पहले फिल्म संजू में नजर आए थे। उन्होंने इस साल कमबैक किया। वह इस साल शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में नजर आए। शमशेरा तो रिलीज के साथ फ्लॉप साबित हुई। वही, ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 150 करोड़ के बजट में बनी शमशेरा ने 63.58 करोड़ कमाए, वहीं, 410 करोड़ के बजट में बनी ब्रह्मास्त्र ने 431 करोड़ का कारोबार किया।