फिल्म 'दंगल' के लिए एक्टर ने ब्राउनीज, समोसा, चॉकलेट, आईसक्रीम, केक खाकर अपना वजन बढ़ाया था। वो वजन को बढ़ाने के लिए डेली बेसिस पर कन्जूम किया करते थे। उन्होंने एक बार वजन बढ़ाने के लिए कहा था कि उन्हें दिन भर में चाहे जब खाने के लिए जंक फूड्स दे दिए जाते थे।