एक ने तो नेहा की प्रमोशन स्ट्रेटजी का मजाक उड़ाते हुए कमेंट किया,'इनके भाई के नए सॉन्ग 'टोनी बन गया मामा मामा मामा...' का बेसब्री से इंतजार है।' चौथे ने शॉक्ड होते हुए लिखा, 'अभी शादी को दो महीने हुए हैं तो ये बच्चा इतने जल्दी कैसे।' इतना ही नहीं एक ने तो नेहा को पागल बता दिया और लिखा, 'पागल हो गई है क्या, दो मंथ में कैसे?'