कंगना ने किसको कहा- तुम्हारी तो फट जाएगी, धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो...जय श्री राम'

Published : Dec 24, 2020, 09:23 AM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 10:28 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में रेड बिकनी में फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। उसमें वो रेड बिकनी में समुंदर किनारे बैठी दिखी थीं। उनकी ये फोटो मैक्सिको वेकेशन की है। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था और सनातन धर्म का पाठ पढ़ाया था। ऐसे में उन्होंने अब ट्रोलर्स को जवाब दिया और देवी भैरवी से तुलना कर दी। इसके चलते उनके सपोर्टर्स भी उनके खिलाफ खड़े हो गए। यूजर्स ने की माफी मांगने की मांग...

PREV
17
कंगना ने किसको कहा- तुम्हारी तो फट जाएगी, धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो...जय श्री राम'

कंगना रनोट ने बुधवार को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था कि ये मैक्सिको के एक आइलैंड की तस्वीर है। उनकी ये फोटो कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और संस्कृति का हवाला देते हुए कंगना को ट्रोल किया था। 
 

27

अब कंगना ने ट्रोल्स को जवाब में ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो.... जय श्री राम'।
 

37

अब ऐसे में देवी भैरवी से तुलना करने पर कंगना के सपोर्टर्स ही उन पर भड़क गए हैं और गुस्सा निकाल रहे हैं। लोगों ने उनसे ट्वीट डिलीट करने और माफी मांगने की मांग की है। 

47

एक यूजर ने लिखा है, 'मतलब आपका समर्थन हमने किया तो आप हमारी देवियों की तुलना अपनी नग्नताभरी तस्वीरों से करेंगी ये तो सच में मूर्खतापूर्ण ट्वीट है। आपका समर्थन हमने माहौल का ध्यान रखते हुए किया था, इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी लिखोगी, इस ट्वीट के लिए क्षमा मांगो।'

57

वहीं, दूसरे ट्विटर यूजर द्वारा ट्वीट किया गया, 'आपके द्वारा की गई तुलना बहुत ही शर्मनाक और अनुचित है; और हिन्दू धर्म की गहराई के बारे में आपकी समझ की कमी को दर्शाता है। आपसे निवेदन है कि इस ट्वीट को डिलीट कर दें।'
 

67

एक ने एक्ट्रेस को स-सम्मानित फटकार लगाते हुए कहा कि 'कंगना जी हम भक्त तो हैं और आपका सम्मान भी  करते हैं इसका मतलब ये नहीं है की आप हमारे भावनाओं  को ठेश  पहुचाएं  माँ भैरवी  से आप खुद की तुलना ना करें और फोटो तो आपकी निहायत  बेशर्मों  वाली है इसमें कोई दो राय नहीं है आगे से ध्यान रखिएगा  जय श्री राम'।

77

बहरहाल, अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें वो एक्ट्रेस और पॉललिटिशियन जयललिता का रोल प्ले कर रही हैं। इसके अलावा वो 'धाकड़' और 'तेजस' की जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories