पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं तनुश्री दत्ता, आखिर 10 साल कहां गायब रही एक्ट्रेस

Published : Mar 18, 2021, 08:52 PM ISTUpdated : Mar 18, 2021, 08:53 PM IST

मुंबई। 'आशिक बनाया आपने' और 'ढोल' जैसी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकीं तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) 37 साल की हो गई हैं। 19 मार्च, 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में पैदा हुईं तनुश्री दत्ता ने 2005 में करियर की शुरुआत की थी। हालांकि तनुश्री अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने 2008 में नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनके साथ एक गाने की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बाद में तनुश्री ने सितंबर, 2018 में #MeToo मूवमेंट के तहत एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दी थी। हालांकि, 2008 से 2018 के बीच यानी 10 साल तनुश्री कहां थीं? इस बारे में लोगों को कम ही पता है। वैसे, तनुश्री की बात करें तो अब वो पहले से कहीं ज्यादा फिट और खूबसूरत लगने लगी हैं। 

PREV
110
पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं तनुश्री दत्ता, आखिर 10 साल कहां गायब रही एक्ट्रेस

तनुश्री दत्ता ने महज 20 साल की उम्र में 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके अगले साल 2005 में उन्होंने आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद तनुश्री चॉकलेट, रकीब: राइवल्स इन लव, ढोल, रिस्क, गुड ब्वॉय, बेड ब्वॉय और स्पीड जैसी फिल्मों में नजर आईं। 

210

अपने 5 साल लंबे करियर में तनुश्री दत्ता ने करीब 15 फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी कोई भी फिल्म डेब्यू मूवी की तरह कामयाब नहीं रही। तनुश्री आखिरी बार 2010 में आई फिल्म अपार्टमेंट में नजर आईं और इसके बाद बॉलीवुड से गायब हो गईं। 
 

310

तनुश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने प्रोफेशन में कामयाबी हासिल नहीं कर पाने के चलते उन्होंने आध्यात्मिकता में एकांत खोजने की कोशिश की। हालांकि, वो उसमें सफल नहीं रहीं लेकिन इससे उन्हें असफलता और डिप्रेशन से उबरने में मदद मिली थी।

410

तनुश्री ने कोयम्बटूर स्थित जग्गी वासुदेव के आश्रम के अलावा भारत के कई आश्रमों में अध्यात्म की खोज की। वो लद्दाख भी गईं और उन्होंने अपने बाल तक मुंडवा लिए थे। तनुश्री ने लद्दाख में बिताए अपने वक्त के बारे में बताते हुए कहा था कि इस दौरान बुद्दिष्ट मेडिटेशन सेंटर में उन्हें सिंपल ब्रीदिंग तकनीक से बहुत राहत मिली थी। 
 

510

कई सालों तक ऐसी ही जिंदगी जीने के बाद तनुश्री 2017 में अमेरिका जा बसी थीं। वो वहां भी अध्यात्म से ही जुड़ी रहीं। सेलिब्रिटी होने के चलते उन्हें यूएस में कई इवेंट्स में सेलिब्रिटी गेस्ट, जज, परफ़ॉर्मर और प्रेजेंटर के रूप में आमंत्रित किया गया। हालांकि बाद में वो भारत लौट आईं। 
 

610

भारत लौटने के बाद तनुश्री ने अपना बढ़ा हुआ वजन 15 किलो तक कम किया और अब वो एक बार फिर फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं। तनुश्री ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में लिखा था- मैं एक कलाकार हूं, जिसे कुछ बुरे लोगों और उनके द्वारा खड़ी की गई परेशानियों की वजह से अपने काम और कला से दूर रहना पड़ा, इसलिए मैं अपने करियर से जुड़ा कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती। 

710

तनुश्री के मुताबिक, मैं बॉलीवुड में अपने लिए विकल्पों पर एक बार फिर से विचार कर रही हूं। मुझे बॉलीवुड और मुंबई में कुछ बहुत अच्छे लोग मिले हैं इसलिए मैं वापस आ गई हूं। कुछ समय के लिए यहीं रहूंगी और कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी। बॉलीवुड से मुझे फिल्म और वेब सीरीज में काम करने के ऑफर आ रहे हैं।

810

तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' में काम कर चुकी हैं। फिल्म में इशिता ने अजय देवगन की बेटी का रोल किया था। इशिता की बचपन की पढ़ाई जमशेदपुर के डीबीएम स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई से की। इशिता को ट्रैवलिंग और कुकिंग का शौक है। इसके अलावा उन्हें पढ़ने का भी काफी शौक है।
 

910

इशिता दत्ता ने 28 नवंबर, 2017 को ब्वॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से गुपचुप शादी की थी। मुंबई के जुहू स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) मंदिर में कपल की शादी की रस्में हुईं। इस सेरेमनी में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया था। यहां बेटी न्यासा, बेटे युग और पत्नी काजोल के साथ अजय देवगन पहुंचे थे।

1010

झारखंड के जमशेदपुर की रहनेवाली इशिता साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें एक टीवी चैनल के सीरियल 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' में लीड रोल करते भी देखा जा चुका है। इशिता ने इसमें अरुंधति त्रिवेदी का किरदार निभाया है। वहीं इशिता 'दृश्यम' के अलावा कपिल शर्मा स्टारर 'फिरंगी' में भी नजर आ चुकी हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories