'हमारी अदालतों में जस्टिस नहीं जजमेंट होता है', ये हैं अमिताभ और इमरान की 'चेहरे' के दमदार डायलॉग्स

Published : Mar 18, 2021, 05:14 PM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' आज ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसके रिलीज होते ही फिल्म में रिया चक्रवर्ती के रोल का खुलासा हो गया है। इस बात का भी लोगों को कंफर्मेशन मिल गया है कि रिया भी इसका हिस्सा हैं, क्योंकि इससे पहले पोस्टर और टीजर जारी किया गया था, जिसमें से एक्ट्रेस गायब थीं, लेकिन अब कंफर्म हो गया। जब ट्रेलर में उनकी झलक देखने के लिए मिली है। रूमी जाफरी के लेखन‌ और निर्देशन में बनी ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है और फिल्म के सस्पेंस और थ्रिलर को बरकरार रखने की जिम्मेदारी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के मजबूत कंधों पर है। ऐसे में इस मूवी के दमदार डायलॉग्स बता रहे हैं... 

PREV
18
'हमारी अदालतों में जस्टिस नहीं जजमेंट होता है', ये हैं अमिताभ और इमरान की 'चेहरे' के दमदार डायलॉग्स

यूट्यूब पर जारी किए गए फिल्म 'चेहरे' के ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती की झलक देखी जा सकती है। मगर ट्रेलर में रिया की झलक इतनी छोटी सी है कि आपकी पलक झपकते ही वो आपकी नजरों से ओझल हो जाती हैं। 

28

उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जलेबी' में देखा गया था। इसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। 
 

38

पूरे ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के बीच वकील और मुजरिम के तौर पर डायलॉगबाजी को तव्वजो दी गई है। इसकी कहानी इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के ऊपर निर्भर है। 
 

48

वहीं, जारी किए गए ट्रेलर के कुछ सीन्स में क्रिस्टल डिसूजा भी दिखाई देतीं हैं। एक टीवी एक्टर के तौर पर मशहूर क्रिस्टल की ये डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म को 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

58

इमरान हाशमी द्वारा बोला गया डायलॉग- जिंदगी में कुछ हासिल करना है ऐसे नहीं ऐसे।

68

अमिताभ बच्चन से बोलते हैं ये डायलॉग- This Decadens of human Values has to Stop

78

अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी से बोलते हैं ये डायलॉग- हमारी अदालतों में जस्टिस नहीं जजमेंट होता है, इंसाफ नहीं फैसला होता है

88

ट्रेलर के अंत में अमिताभ बच्चन कहते हैं खेल अभी बाकी है..., इसे आखिरी में ट्रेलर में आखिरी में इसलिए रखा गया है क्योंकि आगे का खेल फिल्म में देखने के लिए मिलेगा।

Recommended Stories