तनुश्री दत्ता ने महज 20 साल की उम्र में 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके अगले साल 2005 में उन्होंने आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद तनुश्री चॉकलेट, रकीब: राइवल्स इन लव, ढोल, रिस्क, गुड ब्वॉय, बेड ब्वॉय और स्पीड जैसी फिल्मों में नजर आईं।