अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) के मुताबिक, 1996 तक फिल्में करने के बाद मेरा वर्ल्ड टूर का मन था। मैंने जब ये बात अपने असिस्टेंट को बताई तो उन्हें लगा कि मुझे मनोचिकित्सक की जरुरत है। दरअसल मुझे लगने लगा था कि मैं बॉलीवुड टाइप की नहीं हूं तो मैंने अपना बांद्रा वाला घर और कार बेची। इसके बाद वर्ल्ड टूर पर निकल गई।