अभिषेक बच्चन भी काम पर लौट आए है। उन्हें डबिंग स्टूडियो के बार देखा गया। इस दौरान उन्होंने बालों में हेयरबैंड और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। यलो जैकेट में जीन्स में दिखे अभिषेक के फोटो जैसे ही कैमरामैन ने क्लिक करने शुरू किए उन्होंने तुरंत हाथ से इशारा कर फोटो लेने से मना किया।