Irfan Khan Death: कैंसर की जंग हार गया एक और 'हीरो', देखिए इरफान खान की RARE फोटोज

मुंबई.  कोरोना आपदा और लॉकडाउन के बीच सबसे बुरी खबर सामने आई हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को आज हमने खो दिया है। 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नशीली आंखों से अभिनय करने वाले इस एक्टर ने बिना गॉडफादर फिल्म इंडस्ट्री में वो जगह बनाई जिसे पाना किसी स्टार किड के बस की बात भी न हुई। इरफान का निधन बुधवार को हो गया। उन्हें मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण के बीच उन्होंने कैंसर और इंफेक्शन के कारण जान गंवा दी। बीते दिनों खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की जयपुर में मौत हो गई थी अभिनेता कोरोना लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे। इसका सदमा तो उनको हुआ ही होगा। ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ उनकी आखिरी फिल्म थी। इरफान खान के गुजरने के बाद हम उनकी बीती जिंदगी के पन्ने पलट रहे हैं। आइए आज देखते हैं उनकी ऐसी अनदेखी तस्वीरें (Irfan Khan Rare Photos) जिनमें उनकी जिंदगी का असली सार मिलता है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 12:54 PM / Updated: Apr 29 2020, 02:26 PM IST
112
Irfan Khan Death: कैंसर की जंग हार गया एक और 'हीरो', देखिए इरफान खान की RARE फोटोज

इरफान खान  (Irrfan Khan) की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी है विदेशों में रहे हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)से निकले इरफान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिनका टीवी ऐड भी बार-बार देखने का मन करता है। वह कोई ऐड भी करते है तो ‘लेना है तो ले वरना जा’ वाली एटीट्यूड के साथ करते हैं। इरफान खान ने अपनी शानदार एक्टिंग के बदौलत कई बार दर्शकों का दिल जीता है।

212

इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इरफान ने अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के चलते ये मुकाम हासिल किया। सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम करके इरफान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके थे। 

312

बचपन से ही स्टाइलिश थे इरफान खान, वो हमेशा से ही अभिनेता बनना चाहते थे।

412

उनकी तस्वीरों में हम फिल्मी सीन रिक्रिएट करने वाले अंदाज देखते हैं। एक तस्वीर में वो शोले के दोस्ती वाले सीन की नकल करते नजर आते हैं। 
 

512

किसी गॉड फादर की मदद के बिना फिल्म फिल्म इंडस्ट्री में इतनी कामयाबी हासिल करना बहुत मुश्किल है लेकिन इरफान ने अपनी एक्टिंग के दम पर ये संभव कर दिखाया है।

612

इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि इरफान कितने साधारण सी जगह से उठकर इतने बड़े मुकाम तक पहुंचे।

712

किसी बड़े स्टार किड से ज्यादा सफल एक्टर इरफान खान बहुत जल्दी ही दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी बेहतरीन फिल्मों में हमें हिन्दी मीडियम, द लंच बॉक्स , पान सिंह तोमर याद रह जाती हैं।

812

इरफान ने साबित किया कि एक्टिंग सिर्फ बड़े स्टार किड्स के लिए ही नहीं बनी है, एक्टिंग करने के लिए हुनर चाहिए। उन्होंने अपने इस हुनर को तराशा और उनके अभिनय के सामने कोई एक्टर कहीं नहीं टिकता था। 

912

एक पुरानी तस्वीर में इरफान खान। 

1012

कैंसर से जंग लड़ने के बाद इरफान भारत लौटे तो उन्हें इस अंदाज में एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया। ये उनकी आखिरी तस्वीर है जिसे दुनिया भर ने देखा। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड ही नहीं बल्कि करोड़ों फैंस भी सदमे में हैं। 

1112

इरफान खान यूं तो लंबे समय से फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करके काम कर ही रहे थे लेकिन उनकी फिल्म पान सिंह तोमर ने ऐसे झंडे गाड़े की पूरे देश में उनको पहचान मिली। पान सिंह तोमर के बाद बॉलीवुड को एक्टिंग का असली हीरा मिला।

1212

इरफान खान की बेहतरीन फिल्में- 

 

बॉलीवुड

हिन्दी मीडियम- 2017

मदारी- 2016

जज़्बा- 2015

पीकू- 2015

साहब बीवी गैंगेस्टर- 2013

द लंच बॉक्स- 2013

पान सिंह तोमर- 2010

हासिल- 2003

मकबूल- 2003

हॉलीवुड

 

इन्फर्नो- 2016

जुरासिक वर्ल्ड- 2015

अमेजिंग स्पाइडरमैन- 2012

लाइफ ऑफ पाई – 2012

स्लमडॉग मिलेनियर – 200

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos