मुंबई. कोरोना आपदा और लॉकडाउन के बीच सबसे बुरी खबर सामने आई हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान को आज हमने खो दिया है। 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नशीली आंखों से अभिनय करने वाले इस एक्टर ने बिना गॉडफादर फिल्म इंडस्ट्री में वो जगह बनाई जिसे पाना किसी स्टार किड के बस की बात भी न हुई। इरफान का निधन बुधवार को हो गया। उन्हें मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमण के बीच उन्होंने कैंसर और इंफेक्शन के कारण जान गंवा दी। बीते दिनों खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की जयपुर में मौत हो गई थी अभिनेता कोरोना लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे। इसका सदमा तो उनको हुआ ही होगा। ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ उनकी आखिरी फिल्म थी। इरफान खान के गुजरने के बाद हम उनकी बीती जिंदगी के पन्ने पलट रहे हैं। आइए आज देखते हैं उनकी ऐसी अनदेखी तस्वीरें (Irfan Khan Rare Photos) जिनमें उनकी जिंदगी का असली सार मिलता है।