इस एक्टर को मिली मौत की धमकी, मॉब लिंचिंग मामले में पीएम को लिखा था लेटर
देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को देखते हुए। सिनेमा जगत की 49 हस्तियों ने चिंता जताई थी और पीएम मोदी को लेटर लिखा था।
Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2019 9:51 AM IST / Updated: Jul 25 2019, 03:24 PM IST
मुंबई. देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को देखते हुए। सिनेमा जगत की 49 हस्तियों ने चिंता जताई थी और पीएम मोदी को लेटर लिखा था। इसके बाद इस पर विवाद शुरू हो गया था। पहले मणिरत्नम ने लेटर पर हस्ताक्षर करने से इनतकार किया और अब हस्ताक्षर करने वाले एक्टर कौशिक सेन मौत की धमकियां मिलने का दावा कर रहे हैं।
अनजान नंबर से आया था फोन... एक न्यूज एंजेंसी से बातचीत के दौरान कौशिक सेन ने बताया कि उन्हें किसी अनजान नंबर से फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिसके बारे में उन्होंने फौरन पुलिस को बता दिया है। इसके साथ ही वे कहते हैं कि उन्हें इस तरह के कॉल से कोई चिंता नहीं है। कौशिक ने लेटर पर साइन करने वाले सभी लोगों को भी बता दिया है और उन्हें उस अनजान शख्स का नंबर भी भेज दिया है।
49 हस्तियों ने किया था साइन... सिनेमा, कला और इतिहास के क्षेत्र से 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को लेटर लिखा था। देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी। इन सभी ने नरेंद्र मोदी से मांग की थी कि वे मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाएं ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।