माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, जूही चावला सहित, 90s की 8 एक्ट्रेस ने ओटीटी पर मचाई धूम, देखें डिटेल

एंटरटेनमेंट डेस्क, actresses including Madhuri Dixit Raveena Tandon Juhi Chawla rocked OTT : ओटीटी की ओपनिंग के साथ, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नई शुरूआत हुई है। डिफरेंट सब्जेक्ट की वजह से इसे दर्शकों का भी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं इसकी सफलता की वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस को भी स्कोप मिल गया है। स्क्रीन पर वापसी करने के लिए ओटीटी दर्शकों के साथ-साथ कई एक्ट्रेसेस, फिल्म मेकर के लिए भी ये एक वरदान रहा है। बॉबी देओल जैसे कई एक्टर ने फिल्मों की तुलना में ओटीटी पर अधिक पॉप्युलैरिटी हासिल की है। वहीं, 80 या 90 के दशक के कई पॉप्युलर एक्ट्रेसेस लंबे समय के बाद पर्दे पर लौट आई हैं।  देखें पूरी डिटेल...  

Rupesh Sahu | Published : Sep 14, 2022 12:35 PM IST
19
माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, जूही चावला सहित, 90s की 8 एक्ट्रेस ने ओटीटी पर मचाई धूम, देखें डिटेल

इस खबर में हम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की 8 एक्ट्रेसस के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। ये सभी सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट रही हैं। वहीं अब मोबाइल स्क्रीन के जरिए हमारे पॉकेट तक पहुंच बना ली है। 

29

माधुरी दीक्षित, द फेम गेम (Madhuri Dixit, The Fame Game) : माधुरी दीक्षित एक्चुअल में स्क्रीन से कभी गायब नहीं हुई हैं, रियलिटी टीवी शो के लिए वह जजों में से एक का हिस्सा रही हैं। माधुरी ने नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'द फेम गेम' ( Madhuri Dixit, The Fame Game) के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया, इसमें उनके साथ संजय कपूर भी हैं। इसका दूसरा सीज़न भी आने वाला है।

39

जूही चावला, हश हश  (Juhi Chawla, Hush Hush) : एक मर्डर मिस्ट्री, 'हश हश' जूही चावला की वेब सीरीज़ की शुरुआत हो गई है। 'हश हश' का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया था और इसके लिए एक भव्य लॉन्च इवेंट भी आयोजित किया गया था। 'हश हश' से पहले जूही 'शर्माजी नमकीन' में नजर आई थीं, जिसकी ओटीटी भी रिलीज हुई थी।

49

रवीना टंडन, अरण्यक (Raveena Tandon, Aranyak) : रवीना टंडन ने इसमें पुलिस ऑफीसर का किरदार अदा किया है। नेटफ्लिक्स ड्रामा 'अरण्यक' दर्शकों के साथ एक बड़ी हिट बन गया था।  दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक सभी ने शो में रवीना के परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया। हालांकि,  खबरें तो ऐसी हैं कि स्ट्रीमर ने अपना दूसरा सीजन ड्रॉप करने का फैसला किया है।

59

नीना गुप्ता, मसाब मसाबा ( Neena Gupta, Masab Masaba) : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन हीरोइन में शुमार की जाने वाली  नीना गुप्ता सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ ओटीटी पर भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं। दर्शकों के बीच हिट रही सीरीज 'मसाब मसाबा' ने इस साल दूसरे सीजन के साथ वापसी की है। इस बीच, एक्ट्रेस 'गुड बाय' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना ( Amitabh Bachchan and Rashmika Mandanna) लीड कैरेक्टर में हैं।
 

69

सारिका, मॉडर्न लव मुंबई, Sarika, Modern Love Mumbai  : जब सारिका ने पर्दे पर वापसी का फैसला किया, तो उन्हें पता था कि उन्हें एक बड़ा इवेंट के साथ वापसी करनी है। एक्ट्रेस को 'मॉडर्न लव मुंबई' में अपनी आधी उम्र के आदमी के साथ रोमांस करते देखा गया था। इतना ही नहीं इसमें कुछ बोल्ड सीन थे, हालांकि सारिका के अभिनय की बहुत तारीफ हुई है ।

79

पूजा भट्ट, बॉम्बे बेगम Pooja Bhatt, Bombay Begums : पूजा भट्ट ने 'बॉम्बे बेगम्स' में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है। पूजा भट्ट सीरीज़ में अपने लुक के साथ उतनी ही स्टनिंग लग रही थीं। इतने सालों तक कैमरे का सामना करने से दूर रहने के बावजूद, पूजा ने अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित किया है। 
 

89

आयशा जुल्का, हश हश, Ayesha Jhulka, Hush Hush : जूही चावला के अलावा, 'हश हश' में आयश जुल्का ने भी एक्टिंग की है। इस सीरीज के साथ आयश लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी की हैं। इस मर्डर मिस्ट्री में नजर आने वाले अन्य कलाकारों में सोहा अली खान, कृतिका कामरा और करिश्मा तन्ना ( Soha Ali Khan, Kritika Kamra and Karishma Tanna ) शामिल हैं।

99

नीलम कोठारी, बॉलीवुड वाइव्स की फेमस लाइव्स Neelam Kothari, Famous Lives of Bollywood Wives : नेटफ्लिक्स के इस ड्रामा ने नीलम को पर्दे पर वापस लाया है। बॉलीवुड वाइव्स की फेमस लाइव्स के पहले सीजन के बाद नीलम 'मेड इन हेवन' के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आई थीं। वह शो के दूसरे सीज़न के साथ भी लौटी जिसमें सीमा खान, महीप कपूर और भावना पांडे ( Seema Khan, Maheep Kapoor and Bhavna Panday ) भी हैं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos