Asianet Interview: खुद को इंडस्ट्री में 102 साल पुराना बताती है यह एक्ट्रेस, '1920' से की थी शुरुआत

Published : Jun 24, 2022, 08:46 AM ISTUpdated : Jun 24, 2022, 04:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. '1920' और 'कमांडो' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों भोपाल में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग पर जुटी हुई हैं। इस अनटाइटल्ड फिल्म में वे एक पुलिस ऑफिसर के राेल में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ एक्टर श्रेयस तलपड़े भी होंगे। इसके अलावा वे जल्द ही एक्शन जोनर में एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी करने जा रही हैं और उसके बाद अपने करियर की पहली बायोपिक पर भी जुटेंगी। उन्होंने वक्त निकालकर एशियानेट न्यूज हिंदी के लिए आकाश खरे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। जानिए अदा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

PREV
15
Asianet Interview: खुद को इंडस्ट्री में 102 साल पुराना बताती है यह एक्ट्रेस, '1920' से की थी शुरुआत

सवाल: आपने दसवीं में ऐसा क्या देख लिया था जो एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ने तक के लिए तैयार हो गए थे?
जवाब: हां, मैं एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ने के लिए तैयार थी पर मैंने ऐसा किया नहीं। मैंने बारहवीं तक अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद ही फिल्मों में काम शुरू किया। बाकी मुझे लगा कि जब मैं डांस कर सकती हूं, गाने गा सकती हूं तो एक्ट्रेस क्यों नहीं बन सकती। मैं स्पोर्ट्स में भी बहुत अच्छी थी और हर चीज में एक्टिव थी। बाकी हमारे स्कूल में एनुअल डे फंक्शन पर आशा पारेख जी बतौर चीफ गेस्ट आई थीं। उनके मैनेजर ने मेरा डांस देखकर मुझसे पूछा कि क्या मैं एक्टिंग करना चाहूंगी तो मैं कहा हां। बाकी जैसा मैंने पढ़ा था कि लोगों को कॉफी शॉप में बैठे-बैठे फिल्म ऑफर हो गई या उनके पैरेंट्स ने उनके लिए कुछ किया, वैसा मेरे साथ नहीं हुआ। यहां मेरे लिए किसी ने कुछ नहीं किया। उसके बाद करीबन 6 से 7 महीने तक मैंने ऑडिशन दिया और सभी में रिजेक्ट होती गई। इसी दौरान मैंने 1920 के लिए भी ऑडिशन दिया और वहां मेरा एक्टिंग के बेस पर सिलेक्शन हो गया। इसके बाद मेरा लुक टेस्ट किया गया और उसमें मेरे बालों, आंखें और लिप्स तक का मेकअप किया गया ताकि में बड़ी दिख सकूं। यहां तक कि मेकअप के जरिए मेरे दांत तक बड़े किए गए थे।

25

सवाल: इंडस्ट्री में 14 साल से हैं पर फिल्में काफी चुनिंदा की हैं। इसकी क्या वजह है?
जवाब: मैं 14 से नहीं यहां 102 सालों से हूं क्योंकि मैंने 1920 से अपने करियर की शुरुआत की थी। (हंसते हुए)। देखिए, मैं इंडस्ट्री से नहीं थी पर फिर भी मुझे पहली फिल्म ऐसी करनी थी जो कमाल की हो। मेरा इस इंडस्ट्री में दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं था और न ही मैं यहां किसी को जानती थी तो कोई ऐसी फिल्म मिलना जिसमें आपका लीड रोल हो बड़ा मुश्किल था। कई सारी चीजें थी पर मैं खुश हूं कि मैंने जो भी काम किया खुश मन से किया। हाल ही में मैंने अक्षय कुमार से साथ कोल्ड ड्रिंक का एड किया जो लोगों को बड़ा पसंद आया। मैं ऐसी ही चीजें करना चाहती हूं जिसे देखकर लोग खुद कहें कि अरे ये तो सिर्फ अदा ही कर सकती हैं। साथ ही मैं किसी भी रोल में खुद को रिपीट नहीं करना चाहती। बाकी साउथ में मुझे बहुत सारा काम मिला है तो मैंने उसे भी खुशी-खुशी किया। कुल मिलाकर प्लेटफॉर्म कोई भी पर अगर काम अव्छा है तो मैं उसे करने के लिए तैयार हूं।

35

सवाल: आगे किस तरह की हिंदी फिल्म करना चाहती हैं?
जवाब: मैंने अपने करियर में शुरुआत से ही हर तरह की फिल्म करने की कोशिश की है। मैंने एक हॉरर फिल्म से डेब्यू किया था जिससे कम ही लोग डेब्यू करते हैं। फिर मैंने कमांडो जैसी एक्शन फिल्म की और अभी जिस फिल्म की शूटिंग कर रही हूं उसमें भी एक अलग ही तरह का एक्शन कर रही हूं। कोशिश हर तरह की फिल्म करने की होती है। आगे एक बायोग्राफी कर रही हूं तो मेरा कोई पार्टिकुलर जोनर या टाइप नहीं है पर मैं हर तरह की फिल्में करना पसंद करती हूं।

45

सवाल: साउथ इंडस्ट्री में आपने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। बॉलीवुड में ऐसा क्यों नहीं हुआ?
जवाब: इसका रीजन मुझे भी नहीं पता। मैंने जब इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया तो लगता था कि एक्टिंग आती और डांस आता है। बस और क्या चाहिए? कभी सोचा ही नहीं कि यहां सोशल स्किल्स भी जरूरी हैं। मैं गर्ल्स स्कूल में पढ़ी हुई हूं तो मुझे उतनी सोशलाइजिंग आती नहीं थी। कई बार तो लोगों को सोशल मीडिया पर देखकर पता चलता है कि मैं एक्टिंग के अलावा और क्या-क्या कर सकती हूं। बाकी मुझे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करने का लालच है जो मुझे मेरी बेस्ट परफॉर्मेंस देने में मदद करें। बाकी मेरा सपना यह है कि मैं बड़े एक्टर्स की विशलिस्ट में रहूं और वो कहें कि हमें अदा के साथ काम करना है।

55

सवाल: बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं और साउथ की फिल्में अच्छा परफॉर्म
जवाब: बाॅलीवुड हाे, हॉलीवुड हो या फिर साउथ, हर इंडस्ट्री का एक सिपंल सा फंडा है कि अच्छी फिल्में चलेंगी और जो अच्छी नहीं लगेंगी वो फ्लॉप होंगी। मेरा मानना है कि लॉकडाउन में लोगों ने ओटीटी पर इतना कंटेंट देख लिए है कि अब उनको कुछ यूनीक ही दिखेगा तो ही वो उसे पसंद करेंगे। इस दौरान छोटे बजट की इंडियन वेब सीरीज ने भी कमाल का परफॉर्म किया है और नए लोगो को स्टार बनाया है। तो अगर आपका काम बेहतर है तो यकीनन लोगों को पसंद आएगा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories