सवाल: आपने दसवीं में ऐसा क्या देख लिया था जो एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ने तक के लिए तैयार हो गए थे?
जवाब: हां, मैं एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ने के लिए तैयार थी पर मैंने ऐसा किया नहीं। मैंने बारहवीं तक अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद ही फिल्मों में काम शुरू किया। बाकी मुझे लगा कि जब मैं डांस कर सकती हूं, गाने गा सकती हूं तो एक्ट्रेस क्यों नहीं बन सकती। मैं स्पोर्ट्स में भी बहुत अच्छी थी और हर चीज में एक्टिव थी। बाकी हमारे स्कूल में एनुअल डे फंक्शन पर आशा पारेख जी बतौर चीफ गेस्ट आई थीं। उनके मैनेजर ने मेरा डांस देखकर मुझसे पूछा कि क्या मैं एक्टिंग करना चाहूंगी तो मैं कहा हां। बाकी जैसा मैंने पढ़ा था कि लोगों को कॉफी शॉप में बैठे-बैठे फिल्म ऑफर हो गई या उनके पैरेंट्स ने उनके लिए कुछ किया, वैसा मेरे साथ नहीं हुआ। यहां मेरे लिए किसी ने कुछ नहीं किया। उसके बाद करीबन 6 से 7 महीने तक मैंने ऑडिशन दिया और सभी में रिजेक्ट होती गई। इसी दौरान मैंने 1920 के लिए भी ऑडिशन दिया और वहां मेरा एक्टिंग के बेस पर सिलेक्शन हो गया। इसके बाद मेरा लुक टेस्ट किया गया और उसमें मेरे बालों, आंखें और लिप्स तक का मेकअप किया गया ताकि में बड़ी दिख सकूं। यहां तक कि मेकअप के जरिए मेरे दांत तक बड़े किए गए थे।