शादी के बाद पहली बार डिनर डेट पर गए आदित्य-श्वेता, पैपराजी से की ये मजेदार रिक्वेस्ट

मुंबई. नए साल की नई तारीख के साथ ही आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी को एक महीना हो गया है। दोनों ने पिछले साल के आखिरी महीने की 1 दिसंबर को शादी की थी। ऐसे में दोनों ने हाल ही में अपनी वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की और न्यू ईयर स्पेशल डिनर डेट के साथ सेलिब्रेट किया। आदित्य ने डिनर डेट की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ एक्टर ने लिखा कैप्शन...

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 4:22 AM IST
17
शादी के बाद पहली बार डिनर डेट पर गए आदित्य-श्वेता, पैपराजी से की ये मजेदार रिक्वेस्ट

दरअसल, पत्नी श्वेता के साथ आदित्य नारायण ने फोटो शेयर की है। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'हैप्पी मंथ एनिवर्सरी मेरी प्यारी पत्नी को। मज़ाक़ मज़ाक में एक महीना भी बीत गया! ऐसे ही आपके साथ ख़ूबसूरती से सारी zindagi भी बीत जाएगी।'

27

इसके साथ ही कैप्शन में आदित्य ने पैपराजी से अनुरोध किया और आगे लिखा, 'Paparazzi से गुज़ारिश है के कृपया dinner के बाद हमारी तस्वीरें ना खींचें क्यूँकि इतना भारी भोजन करके पेट को अंदर नहीं खींच पाता मैं।'

37

आदित्य और श्वेता ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं। उन्होंने इस दौरान केक का साथ ही हैप्पी वन मंथ भी लिखवाया है। नए साल ने उनके इस वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी को और भी खास बना दिया है।

47

फोटो में आदित्य ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और डेनिम जींस पेंट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, श्वेता ने डीप गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। दोनों की ये तस्वीरं फैंस को काफी पसंद आ रही है।

57

बता दें, आदित्य और श्वेता हाल ही में हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। वहां से उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। उन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया था कि वो पहली बार कश्मीर विजिट कर रहे हैं। ये वाकई धरती की जन्नत है। 
 

67

आदित्य ने पिछले साल नवंबर में श्वेता संग अपने रिलेशन की खबर को ऑफिशियल किया था। उन्होंने फोटो शेयर कर बताया था कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके कुछ समय बाद 1 दिसंबर को दोनों ने सात फेरे लिए। 

77

गौरतलब है कि दोनों 12 सालों से रिलेशनशिप में थे। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos