ऋतिक रोशन साउथ फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे लीड रोल में है। 175 करोड़ के बजट में बनी हिंदी फिल्म का नाम भी साउथ वाली फिल्म का ही है। फिल्म में ऋतिक जहां विलेन के रोल में है तो सैफ पुलिस का किरदार निभा रहे है। फिल्म इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इसी दिन मणि रत्नम की 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म पोन्नियन सेल्वन भी रिलीज हो रही है।