Published : Jul 14, 2022, 05:46 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 06:02 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor stays away from social media : इस दौर में सेलेब्रिटी को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए बड़ी हिम्मत की जरूरत होती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ज्यादातर सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं, सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को अपने जिंदगी के बारे में दिलचस्प बाते बताते हुए उनके रिएक्शन पर निगाह रखते हैं। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूससर्स अपनी फिल्मों के लिए भी करते हैं। देखें रणबीर कपूर किस वजह से सोशल प्लेटफॉर्म से इतनी दूरी रखते हैं...
वहीं इन सबसे अलग रणबीर कपूर इस आभासी दुनिया से दूरी बनाए रखे हैं। वे अपनी फिल्मों का प्रचार भी लोगों के साथ मिलकर या फिर डिफरेंट प्लेस पर जाकर ही करते हैं।
210
बता दें कि शाहरुख खान से लेकर विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट (Shah Rukh Khan, Vicky Kaushal, Aishwarya Rai Bachchan, Alia Bhatt) तक लगभग सभी सेलेब्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
310
वहीं रणबीर कपूर उन सेलेब्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं और उन्हें इस बात से कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।
410
रणबीर कपूर इस आभासी दुनिया से दूरी बनाए रखे हैं। वे अपनी फिल्मों का प्रचार भी फेस टू फेस ही करते हैं। बीते दिनों उन्होंने एक टीवी शो पर जाकर फिल्म का प्रचार किया था।
510
रणबीर कपूर वर्तमान में शमशेरा के प्रमोशन में विज़ी हैं, एक्टर चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शमशेरा के प्रमोशन के दौरान रणबीर से मीडिया ने पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं।इसका जवाब भी उन्होंने बड़े सलीके से दिया है।
610
अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के दौरान रणबीर से मीडिया ने पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं। इस पर, आलिया भट्ट के पति ने कहा, “मुझे अलग प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है, इसके लिए मुझे अलग से अफर्ड लगानी होगी। मुझे अपना व्यक्तित्व दिखाना पड़ेगा, मैं फिल्मों का एक्टर हूं और वही रहना चाहता हूं।
710
वहीं यहां मौजूद रणबीर की को- एक्टर ने उनके विज़न से सहमत होते हुए कहा कि, "अपने आप के एक पार्ट को सेफ करना और इसे अपने तक रखना बहुत अहम है जो केवल आपके और आपके प्रियजनों तक ही सीमित है"।
810
शमशेरा की बात करें तो, यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे करण मल्होत्रा ने निर्देशित किया है, इसमें वाणी कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म वाणी के साथ रणबीर के पहली फिल्म है।
910
वहीं संजू की हीरो का बड़े पर्दे पर पहली बार संजय दत्त के साथ आमना-सामना भी होगा। शमशेरा इसी साल 29 जुलाई को रिलीज होगी।
1010
शमशेरा के अलावा, रणबीर अयान मुखर्जी ( Ayan Mukerji’s) की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अक्किनेनी अभिनीत (Alia Bhatt, Mouni Roy, Amitabh Bachchan and Nagarjuna Akkineni), फंतासी ड्रामा 9 सितंबर को रिलीज़ होगी।