घर में रहकर ऐसी हो गई 77 साल के अमिताभ की हालत, हाफ पैंट पहने मोबाइल में बिजी दिखे अजय देवगन

Published : Aug 08, 2020, 05:23 PM ISTUpdated : Aug 09, 2020, 09:57 AM IST

मुंबई. देश में कोरोना वायरस को लेकर हालात बहुत अच्छे नहीं है। यहां भी लोग इस वायरस से संक्रामित है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स ने शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से और फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। सिर पर नीले रंग का कपड़ा और चश्मा लगाए बिग बी ने ये सेल्फी शेयर की है। 

PREV
18
घर में रहकर ऐसी हो गई 77 साल के अमिताभ की हालत, हाफ पैंट पहने मोबाइल में बिजी दिखे अजय देवगन

कोरोना को मात देने के बाद ये पहली बार जब बिग बी ने अपनी कोई फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- बहुत कम लोग जानते हैं, कि वो बहुत कम जानते हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी हालत अब कैसी हो गई है। घर मैं रहकर फिलहाल वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव है।

28

वहीं, अजय देवगन हाफ पैंट, टी-शर्ट और चप्पल अपने अपने ऑफिस के बाहर नजर आए। इस दौरान वे मोबाइल में बिजी दिखे।

38

हर शनिवार एकता कपूर शनि मंदिर दर्शन करने जाती है। इस दौरान पहले तो उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए और फिर अचानक किसी बात को लेकर भड़क गई।

48

प्रिटी जिंटा ने अपने डॉगी के साथ वाली एक सेल्फी शेयर की।

58

अहाना कुमरा जॉगिंग करतीं स्पॉट हुई। 

68

अमायरा दस्तूर ब्लैक कलर का मास्क और ब्लू कलर की प्रिंटेंड ड्रेस में स्पॉट हुई। 

78

कियारा अडवाणी और वरुण धवन धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर नजर आए।

88

शरद केलकर भी मॉर्निंग वॉक पर स्पॉट हुए। 

Recommended Stories