हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स ऐसे भी हैं, जो ऐश्वर्या का सपोर्ट कर रहे हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा है, "अभी हाथ पकड़ा है, प्रोटेक्ट करती है तो लोगों को प्रॉब्लम है। कल ऐसे ही छोड़ दिया और कोई बात हो जाए तो भी यही लोग जो निगेटिव कमेंट कर रहे हैं, बोलेंगे कि बच्चे को ढंग से नहीं रखते, तमीज नहीं सिखाते। सारे यहां पर परवरिश सिखाने के ठेकेदार बनकर बैठे हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "उसका बच्चा है, उसके पेट से निकला है। वो चाहे हाथ पकड़े, पैर पकड़े, चोटी पकड़े, नाक पकड़े या सिर पकड़े, तुमको क्या है भाई।" एक यूजर ने लिखा है, "बड़े-बड़े 11 साल की बच्ची के बारे में डिस्कशन कर रहे हैं...तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए।"