Published : Mar 19, 2020, 09:29 AM ISTUpdated : Mar 19, 2020, 10:26 AM IST
मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां, बेटी और भाई के साथ कुछ फोटोज शेयर किए हैं। दरअसल, ऐश्वर्या ने ये फोटो अपने पिता कृष्णाराज राय की डेथ एनीवर्सरी पर शेयर की है। उनके पिता का निधन 18 मार्च, 2017 में कैंसर की वजह से हो गया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन पिता की डेथ एनीवर्सरी पर इमोशनल नजर आईं। उन्होंने पिता की फोटो फ्रेम के साथ तस्वीर शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'हमारे पिता से हम बहुत प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमारे गार्जियन एंजेल।'
27
ऐश्वर्या ने जो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं इसमें उनके साथ मां वृंदा राय और भाई आदित्य पिता कृष्णाराज राय की फोटो के सामने खड़े दिख रहे हैं।
37
वहीं, दूसरे फोटो में ऐश्वर्या के साथ पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी नजर आ रही है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी सिंपल और बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
47
बहरहाल, अगर ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे।
57
ऐश्वर्या ने इस मूवी में बेबी सिंह का किरदार प्ले किया था। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। इससे पहले एक्ट्रेस रणबीर कपूर संग फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं। इस फिल्म में ऐश्वर्या की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थीं।
67
ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म Ponniyin Selvan में काम करती नजर आएंगी। हालांकि, ये फिल्म हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में होगी।