ऐश्वर्या, कैटरीना से माधुरी तक बिन मेकअप ऐसी दिखतीं हैं एक्ट्रेसेस, PHOTOS में देखें ऐसा ही लुक

मुंबई. हाल ही में सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह बिना मेकअप स्पॉट हुईं। वे बार-बार अपना चेहरा बालों से कवर कर रही थी। वैसे ये पहली बार नहीं जब किसी एक्ट्रेस को बिना मेकअप देखा गया। इसके पहले भी कई बार एक्ट्रेसेस बिना मेकअप के स्पॉट हुई। कई बार एक्ट्रेसेस को अपना चेहरा तक छुपाना पड़ता है। इतना ही नहीं कुछ एक्ट्रेसेस तो ऐसी भी है जिन्हें बिना मेकअप के पहचान पाना भी मुस्किल होता है। आज आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे ही कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं। इन फोटोज में कुछ एक्ट्रेसेस को तो पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 7:22 PM
110
ऐश्वर्या, कैटरीना से माधुरी तक बिन मेकअप ऐसी दिखतीं हैं एक्ट्रेसेस, PHOTOS में देखें ऐसा ही लुक
बिना मेकअप के ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित।
210
रेखा।
310
सोनम कपूर बिना मेकअप के।
410
दीपिका पादुकोण।
510
करीना कपूर।
610
काजोल, रानी मुखर्जी और प्रियंका चोपड़ा।
710
आलिया भट्ट।
810
जाह्नवी कपूर।
910
कंगना रनोट।
1010
विद्या बालन।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos