एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) 49 साल की होने जा रही हैं। 1 नवम्बर 1973 को मैंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से शादी की। अभिषेक खुद भी अभिनेता हैं और ऐश्वर्या और उन्होंने साथ में 8 फिल्मों में काम किया है, लेकिन इनमें से 5 फ्लॉप साबित हुईं। तीन तो ऐसी हैं, जो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 10 करोड़ रुपए का आंकडा भी नहीं छू सकीं। बाकी तीन में एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और एक एवरेज रही। आइए आपको बताते हैं अभिषेक के साथ की गईं ऐश्वर्या की सभी 8 फिल्मों का हाल...
अभिषेक के साथ ऐश्वर्या की पहली फिल्म साल 2000 में आई थी। नाम था 'ढाई अक्षर प्रेम के, जिसे राज कंवर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8.17 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हुई थी।
28
2003 में ऐश्वर्या और अभिषेक की दूसरी फिल्म 'कुछ ना कहो' आई। रोहन सिप्पी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भी फ्लॉप रही थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
38
अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय की अगली फिल्म 2006 में आई, जिसका नाम था 'उमराव जान'। फिल्म का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 7.43 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
48
2006 में रिलीज हुई 'धूम 2' में भी फिर एक बार अभिषेक-ऐश्वर्या ने स्क्रीन शेयर की, लेकिन इस बार ऐश्वर्या ऋतिक रोशन की लव इन्ट्रेस्ट बनकर आईं। संजय गढ़वी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 81 करोड़ रुपए कमाकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
58
ऐश्वर्या राय ने 2007 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन स्टारर 'बंटी और बबली' के गाने 'कजरारे' में स्पेशल अपीयरेंस दिया। फिल्म की लीड हीरोइन रानी मुखर्जी थीं।शाद अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 36.25 करोड़ रुपए कमाए और सुपरहिट हुई।
68
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'गुरु' में काम किया। 2007 में आई इस फिल्म को मणि रत्नम ने निर्देशित किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 45.49 करोड़ रुपए कमाए थे और इसने एवरेज प्रदर्शन किया था।
78
राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म 'सरकार राज' में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ काम किया। 2008 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिल्म ने लगभग 34.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
88
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर डायरेक्टर मणि रत्नम ने 'रावण' बनाई, जो 2010 में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 29.17 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप साबित हुई थी।