एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इस समय अपनी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लेकर छाए हुए है। बता दें कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री 31 साल पूरे कर लिए हैं। अजय ने 22 नवंबर, 1991 को आई फिल्म फूल और कांटे से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जमकर हंगामा किया था। हालांकि, अजय के करियर के शुरुआती 10 सालों पर नजर डाले तो वो महा डिजास्टर रहे हैं। पहली हिट होने के बाद रातोंरात स्टार बने अजय ने करियर के इन 10 सालों में दनादन फिल्में साइन की लेकिन इससे उनके करियर को ज्यादा बूस्ट नहीं मिल पाया। शुरुआत के 10 सालों में उन्होंने करीब 38 फिल्मों में काम किया और इनमें से महज 5 ही हिट हो पाई। आज आपको इस पैकेज में अजय देवगन की इन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, नीचे पढ़ें कैसा रहा इनकी बॉक्स ऑफिस पर हाल...
1991 में आई फिल्म फूल और कांटे के बारे में शायद कम ही लोग जानते है कि पहले यह मूवी अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी। हालांकि, रातोंरात अक्षय की अजय को कास्ट कर लिया गया। फिल्म में मधु लीड एक्ट्रेस थी।
210
1992 में अजय देवगन फिल्म जिगर में नजर आए। इसमें करिश्मा कपूर उनकी हीरोइन थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रही। इसने करीब 5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
310
1993 में अजय देवगन ने दिव्य शक्ति, फ्लेटफॉर्म, संग्राम, शक्तिमान, दिल है बेताब, एक ही रास्ता, बेदर्दी, धनवान जैसी करीब 8 फिल्मों में काम किया। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
410
1994 अजय देवगन के लिए ठीकठाक रहा। इस साल दिलवाले, कानून, विजयपथ, सुहाग जैसी फिल्में रिलीज हुई। इसमें रवीना टंडन और सुनील शेट्टी के साथ वाली दिलवाले हिट रही और फिल्म ने 6.33 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, विजयपथ और सुहाग एवरेज रही और बाकी फ्लॉप।
510
1995 में अजय देवगन फिल्म नाजायज, हलचल, गुंडाराज, हकीकत जैसे फिल्मों में नजर आए। इनमें से तब्बू के साथ वाली फिल्म हकीकत एवरेज रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ का कारोबार किया। बाकी सभी फिल्में फ्लॉप हुई।
610
अजय देवगन की तीन फिल्में दिलजले, जान और जंग 1996 में आई। इनमें से दिलजेल एवरेज रही और इसने करीब 9.09 करोड़ की कमाई की, बाकी दोनों फिल्में सुपरफ्लॉप रही।
710
1997 में अजय देवगन दो फिल्में इश्क और इतिहास में नजर आए। इश्क ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया और 24.93 करोड़ रुपए का बिजनसे कियाा। वहीं, इतिहास डिजास्टर रही।
810
1998 में अजय देवगन मेजर साहब, प्यार तो होना ही था, सिर उठाकर जियो और जख्म में नजर आए। इनमें से प्यार तो होना ही था ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। फिल्म का कलेक्शन 21.51 करोड़ रुपए रहा। बाकी फिल्में खास कमाल नहीं कर पाई।
910
1999 अजय देवगन होगी प्यार की जीत, हम दिल दे चुके सनम, हिन्दुस्तान की कसम, गैर, तक्षक कच्चे धागे और दिल क्या करें जैसी फिल्मों में नजर आए। इनमें से हम दिल दे चुके सनम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और इसने 24.76 करोड़ रुपए की कमाई की। बाकी फिल्में एवरेज और फ्लॉप साबित हुई।
1010
2000 में अजय देवगन 2 फिल्में दीवाने और राजू चाचा में नजर आए। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं। वहीं, ये रिश्तें है प्यार के, लज्जा और तेरा मेरा साथ रहे जैसी 3 फिल्में 2001 में आई। अजय देवगन की ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही।