रिपोर्ट के मुताबिक, यह मूवी 2015 में दोहा-कोच्चि फ्लाइट की घटना से इंस्पायर्ड है। इस फ्लाइट में 141 यात्री और क्रू के 8 मेंबर सवार थे। कोच्चि में मौसम की गड़बड़ी के चलते फ्लाइट लैंड नहीं हो पा रही थी, जिसे बाद में त्रिवेंद्रम डायवर्ट कर दिया गया था। बाद में किसी तरह विमान की ब्लाइंड लैंडिंग हुई थी।