इशिता की दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'फिरंगी' थी, जो 2017 में रिलीज हुई और जो डिजास्टर रही। बतौर लीड हीरोइन यह इशिता की पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें उनके हीरो कपिल शर्मा थे। फिल्म इस कदर डिजास्टर साबित हुई कि सिर्फ 9.37 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। फिल्म के डायरेक्टर राजीव ढींगरा थे।