KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

Published : Nov 21, 2022, 04:11 PM ISTUpdated : Nov 21, 2022, 06:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) 18 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और इसने पहले वीकेंड करीब 64.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी किया है। इस आंकड़े के साथ दृश्यम 2 साल 2022 में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। लेकिन इसमें भी पेंज फंसा है और वह ये कि फिल्म टॉप 10 की लिस्ट में छठें नबंर पर है। इस साल पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में अभी भी केजीएफ 2 टॉप पर है और दूसरे नंबर पर ब्रह्मास्त्र। अभी इनका कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। आज आपको इस पैकेज में इस साल की पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रह हैं कि किसने कितना बिजनेस किया, पढ़ें नीचे...

PREV
110
KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

इस साल यानी 2022 में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 टॉप पर है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 193.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

210

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र है। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 120.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

310

टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ बॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की फिल्में भी शामिल है। फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने ओपनिंग वीकेंड पर 79.50 करोड़ रुपए कमाए थे।
 

410

राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने पहले तीन दिन में 75.57 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

510

हॉलीवुड फिल्म थॉर: लव एंड थंडर ने ओपनिंग वीकेंड पर 64.80 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, नताली पोर्टमैन, टाइका वाइटीटी, एल्सा पातकी लीड में थे।
 

610

लिस्ट में छठे नंबर पर अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इसने पहले वीकेंड पर 64.14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 

710

कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर 55.96 करोड़ कमाए थे। ये फिल्म इस साल हिट हुई बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है।
 

810

अक्षय कुमार, नुसरत भरूचा और  जैकलीन फर्नांडिस की फ्लॉप फिल्म राम सेतु भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  खास कमाल नहीं किया लेकिन पहले वीकेंड 55.48 करोड़ रुपए कमाए थे।

910

लिस्ट में नौवें पर हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 42 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में चैडविक बॉसमैन, लेटिशिया राइट, तेनोच हुएर्ता लीड रोल में हैं।
 

Recommended Stories