5 साल में तीसरी बार मां बनी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, फैन ने पूछा सवाल तो मैडम ने इस अंदाज में दिया जवाब

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay kuamr) के साथ फिल्म 'शौकीन' में काम कर चुकी एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार मां बन गई हैं। तीसरे बच्चे के रूप में लीजा ने बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी लीजा ने एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी है। लीजा हेडन 22 जून 2021 को बेबी को जन्म देने वाली थीं और तभी से फैंस उनके तीसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे थे। लेकिन लीजा ने इसे सुर्खियों से दूर रखने का फैसला किया था। फैन के सवाल का लीजा ने यूं दिया जवाब..

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2021 9:59 AM IST / Updated: Jul 01 2021, 03:54 PM IST
19
5 साल में तीसरी बार मां बनी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, फैन ने पूछा सवाल तो मैडम ने इस अंदाज में दिया जवाब

हालांकि, जब एक फैन ने एक्ट्रेस से उनके तीसरे बच्चे के बारे में पूछते हुए लिखा- क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आपका तीसरा छोटा बच्चा कहां है? इस पर लीजा ने जवाब देते हुए कहा- मेरी बाहों में। लीजा के इस जवाब से ये कन्फर्म है कि वो तीसरी बार मां बन चुकी हैं। 
 

29

बता दें कि लीजा ने अपने तीसरे बच्चे को लेकर पहले ही संकेत दे दिया था कि वो एक बेटी है। इसी साल 'मदर्स डे' के मौके पर लीजा ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दो तस्वीरें शेयर की थीं। इन फोटोज के साथ लीजा ने अपने तीसरे बेबी का जेंडर बताते हुए कहा था- अपनी लिटिल वुमेन के साथ। 

39

लीजा हेडन के बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई फोटो पर एक यूजर ने तंज कसते हुए पूछा था- लगता है आप हर वक्त प्रेग्नेंट ही रहती हो, क्या आपको प्रेग्नेंट होना पसंद है? इस पर लीजा ने करारा जवाब देते हुए लिखा था- हां मुझे प्रेग्नेंट होना पसंद है, यह एक बहुत ही खास समय होता है, लेकिन बस अब और नहीं। मैं अपने तीसरे बच्चे के बाद अब लाइफ में आगे बढ़ जाऊंगी।

49

इससे पहले, लीजा हेडन ने 8 फरवरी, 2021 को इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। लीजा जब यह वीडियो शूट करती हैं तो अपने बेटे जैक से कहती है क्या तुम बता सकते हो मम्मी के टमी में क्या है? तो इस पर जैक कहते हैं बेबी सिस्टर।

59

लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर, 2016 को लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी। लीजा और डिनो ने शादी से पहले करीब डेढ़ साल तक एक-दूजे को डेट किया था। लीजा और डिनो ने थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी की थी। शादी की फोटोज लीजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थीं। लीजा के पति डिनो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं।

69

शादी के करीब 7 महीने बाद 17 मई, 2017 को लीजा ने पहले बेटे जैक को जन्म दिया। लीजा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट बेटे के जन्म से 5 महीने पहले जनवरी, 2017 में की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं।

79

बता दें कि लीजा हेडन ने फरवरी, 2020 में अपने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया था। दो बच्चों की मां होने के बावजूद लीजा हेडन फिजिकली काफी फिट हैं और खुद को बहुत एक्टिव रखती हैं। कुछ दिनों पहले लीजा ने एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी दोस्तों के साथ बेबी शॉवर एन्जॉय कर रही थीं।
 

89

17 जून, 1986 को चेन्नई में जन्मीं लीजा हेडन का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है। लीजा के पिता तमिल जबकि मां ऑस्ट्रेलियन मूल की हैं। उनकी बहन मल्लिका हेडन मॉडल और डीजे हैं। 2007 में भारत आने से पहले लीजा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रह चुकी हैं।

99

लीजा आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'(2016) में नजर आई थीं। इसके अलावा, लीजा बॉलीवुड में 'आयशा'(2010), 'रास्कल'(2011), 'क्वीन'(2014), 'द शौकीन्स'(2014), 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'(2016), 'हाउसफुल-3'(2016) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos