अर्चना बॉलीवुड में 'कुछ कुछ होता है', मोहब्बतें और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों में कॉमेडी से लोगों को हंसा भी चुकी हैं। अर्चना ने शोला और शबनम, आशिक आवारा, टक्कर, बड़े दिलवाला, मेला, मस्ती, इंसान, गुडलक, दे दनादन, किक, डॉली की डोली और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में काम किया है।