रिफ्यूजी के 21 साल : सेट पर अभिषेक बच्चन को जीजू कहकर बुलाती थीं करीना, एक्टर से मिलने आती थीं करिश्मा

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) को 21 साल पूरे हो चुके हैं। इसी के साथ ही बॉलीवुड में दोनों एक्टर्स का सफर भी दो दशक से ज्यादा का हो गया है। पिछले साल करीना कपूर ने फिल्म रिफ्यूजी और अपने करियर का पहला शॉट शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी। बता दें कि डेब्यू फिल्म में भले ही करीना के हीरो अभिषेक बच्चन थे, लेकिन सेट पर एक्ट्रेस उन्हें जीजू कहकर बुलाती थी। इस वजह से अभिषेक को जीजू कहती थीं करीना कपूर..
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 12:15 PM IST

19
रिफ्यूजी के 21 साल : सेट पर अभिषेक बच्चन को जीजू कहकर बुलाती थीं करीना, एक्टर से मिलने आती थीं करिश्मा

दरअसल, अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा की शादी करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे निखिल से हुई है। इन दोनों की शादी के दौरान ही करीना की बहन करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन करीब आए थे।

29

कहा जाता है, कि फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के की शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर अक्सर सेट पर अभिषेक बच्चन से मिलने जाती थीं। इस दौरान करीना कपूर अभिषेक को ‘जीजू’ कहकर बुलाने लगी थीं।

39

'रिफ्यूजी' के दो साल बाद यानी 2002 में अमिताभ बच्चन ने 60वें बर्थडे पर अभिषेक और करिश्मा की सगाई का ऐलान कर दिया था। हालांकि सगाई के दो महीने बाद ही ये रिश्ता टूट गया।

49

दोनों ही परिवारों ने सगाई टूटने की वजह तो क्लियर नहीं की लेकिन लेकिन इस रिश्ते के टूटने का जिम्मेदार बबिता कपूर को माना गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबिता अपनी सुपरस्टार बेटी (करिश्मा) की शादी स्ट्रगलिंग एक्टर (अभिषेक) से नहीं करना चाहती थीं।
 

59

वहीं अभिषेक बच्चन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' को याद करते हुए लिखा था- आपकी पहली फिल्म आपको हमेशा सबसे प्यारी और खास होती है। 'रिफ्यूजी' भी अलग नहीं थी। एक न्यूकमर कुछ और नहीं मांगता। जेपी साहब सबसे बेहतरीन टीचर थे। वे मेरे लिए देखभाल और मार्गदर्शन करने वाली ताकत रहे हैं।

69

अभिषेक ने आगे लिखा था- पीछे मुड़कर देखना और बीते 20 सालों को गिनना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। कोई भी एक्टर ये बात जानता है कि फिल्म बनाने का मौका मिलना एक बहुत बड़ा सम्मान है। 20 साल तक टिके रहना अकल्पनीय सा लगता है। हालांकि ये सब मेरी फैमिली के बिना संभव नहीं था।

79

अभिषेक बच्चन ने अपनी फैमिली को लेकर कहा था- वो मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत और मेरे अस्तित्व का कारण हैं। जब उन्हें मेरी कोई परफॉर्मेंस अच्छी नहीं लगी तो उन्होंने मुझे बताया और जब अच्छी लगी तो मुझ पर प्यार भी बरसाया। मैं उन्हीं की वजह से हूं और जानता हूं कि जब वे मुड़कर देखेंगे तो मुझ पर गर्व करेंगे।

89

अभिषेक बच्चन के मुताबिक, इस लंबी यात्रा का सबसे अच्छा भाग ये है कि मुझे ऐसा महसूस होता है कि अभी तो मैं शुरुआत कर रहा हूं। अभी कितना कुछ साबित करना बाकी है। मुझे अभी बहुत दूर तक जाना है और मुझसे अब सब्र नहीं होता।
 

99

बता दें कि अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'रिफ्यूजी' में एक इंडियन एजेंट का किरदार निभाया था, जो करीना के परिवार को भारत से पाकिस्तान पहुंचाता है। इसी सफर में उसे करीना से प्यार हो जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos