हालांकि, बाद में शत्रुघ्न अपनी बात से मुकर गए और और उन्होंने सफाई तक दे डाली। उन्होंने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका इशारा अक्षय की तरफ बिल्कुल नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब वे ये बयान दे रहे थे, तब उनके दिमाग में अक्षय कुमार का नाम बिल्कुल नहीं था। उन्होंने कहा कि लोगों ने खुद ही यह सब तय कर लिया, क्योंकि अक्षय ने 25 करोड़ दिए थे।