बेटी के साथ घर पर इतनी ज्यादा मस्ती कर रहे है अक्षय कुमार कि परेशान होकर पत्नी ने पकड़ लिया माथा

Published : May 08, 2020, 06:50 PM ISTUpdated : May 14, 2020, 03:30 PM IST

मुंबई. देशभर कोरोना की वजह 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में हैं। ऐसे मे सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है और अपने फैन्स को अपडेट करते रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में ट्विंकल ने जहां घर और शानदार गार्डन की फोटोज दिखाई है, वहीं उन्होंने ये भी बताया कि पति अक्षय बेटी नितारा के साथ मिलकर घर में बहुत ज्यादा मस्ती कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय की कई सारी फिल्में पाइप लाइन में फंसी है। 

PREV
110
बेटी के साथ घर पर इतनी ज्यादा मस्ती कर रहे है अक्षय कुमार कि परेशान होकर पत्नी ने पकड़ लिया माथा

ट्विंकल ने फोटो शेयर की है, जिसमें घर के गार्डन अक्षय अपनी बेटी के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों इतनी मस्ती कर रहे हैं वे कुछ लिखना चाहे तो नहीं लिख पा रही है।

210

वैसे, आपको बता दें कि अक्षय अपनी बेटी के बेहद करीब है। वे काम से फुर्सत मिलते ही बेटी के साथ वक्त बिताने घर पहुंच जाते हैं। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से वे घर पर ही टाइम बिता रहे हैं। 

310

बात अक्षय के घर की करें तो ये बेहद लग्जीरियस है। घर के साथ बहुत बड़ा गार्डन भी है। जहां, पत्नी ने कई तरह पेड़-पौधे लगा रखे हैं।

410

ट्विकंल को पढ़ने का काफी शौक है। खाली समय में गार्डन एरिया में वे अक्सर किताबें पढ़ा करती हैं।

510

कपल ने बड़ी ही खूबसूरती से अपने घर को सजाया है।

610

अक्षय के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा है और इस एरिया में वाइन ग्लास वाली लाइटिंग बेहद ही खूबसूरत है।

710

ट्विकंल किताबें लिखने के साथ-साथ न्यूजपेपर के लिए आर्टिकल लिखती हैं और अपना सारा काम वो घर के अपने फेवरेट कोने में बैठकर पूरा करती हैं।

810

कपल के घर के आगे एक बड़ा सा लॉन है और यहीं से अरब सागर में उठती लहरों को आसानी से देखा जा सकता है।

910

बता दें कि अक्षय ने वेटर, शेफ से लेकर मार्शल आर्ट ट्रेनर तक का काम किया है। बॉलिवुड में उनका कोई गॉड फादर नहीं था तो यहां जगह बनाने में भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा।

1010

बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो वे बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। 

Recommended Stories