सलमान-शाहरुख नहीं बल्कि Akshay Kumar हैं इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार, हाथ में हैं इतनी Films

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही एक ऐसे हीरो है जो सबसे ज्यादा बिजी है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म अतरंगी रे और बच्चन पांडे की शूटिंग पूरी की है। अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु (Film Ramsetu) की शूटिंग में बिजी हो गए है। इसी फिल्म से उनका पहला लुक हाल ही में सामने आया था। उन्होंने फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- मेरी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक और फिल्म की शूट‍िंग आज से शुरू हो गई है। #RamSetu शूट‍िंग की शुरुआत...एक पुरातत्वविद् का किरदार निभा रहा हूं। लुक पर आपकी राय के बारे में जानना चाहूंगा। ये हमेशा मेरे लिए मायने रखता है। यूं तो सलमान खान और शाहरुख खान भी इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर बिजी है लेकिन अक्षय इन दोनों स्टार्स से ज्यादा बिजी है। आइए, बताते हैं किन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है खिलाड़ी कुमार।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2021 8:52 AM IST
18
सलमान-शाहरुख नहीं बल्कि Akshay Kumar हैं इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार, हाथ में हैं इतनी Films

इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। वे इस वक्त करीब 7 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2021-22 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है।

28

सिंघम और सिंबा जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म इसी महीने की 30 तरीख को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना की वजह से शायद फिर से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में है।

38

अक्षय की फिल्म बेल बॉटम भी रिलीज के लिए तैयार है। रंजीत एम तिवारी की इस फिल्म अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी लीड रोल में है। यह फिल्म इसी साल 28 मई को रिलीज होगी।

48

सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कैमियो करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो यह फिल्म इसी साल 6 अगस्त को रिलीज होगी। 

58

अक्षय की मोस्ट अवेडेट फिल्म बच्चन पांडे भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म अक्षय गैंगस्टार का रोल प्ले कर रहे हैं।

68

यशराज फिल्म्स की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित कर रहे हैं। मिस इंडिया रह चुकी मानुषी छिल्लर फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 5 नवंबर को रिलीज होगी।

78

अभिषेक शर्मा की फिल्म रामसेतु की शूटिंग इन दिनों अयोध्या में चल रही है।इस फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में जैकलीन फर्नाडिज और नुसरत बरूचा लीड रोल में है। 

88

आपको बता दें कि अक्षय कुमार पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म रक्षाबंधन की घोषमा की थी। यह फिल्म भाई-बहन की बॉन्डिंग पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए अक्षय अपनी बहन अलका को ड्रिब्यूट देना चाहते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos