जिस फिल्म में 52 साल के अक्षय कुमार साड़ी, बिंदी और चूड़ियां पहने आएंगे नजर वो होगी यहां रिलीज

Published : May 29, 2020, 12:53 PM ISTUpdated : May 31, 2020, 10:25 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। देश में इस बीमारी से बचाव के लिए 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। वैसे, लॉकडाउन की वजह से कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के एक्सक्लूसिव प्रीमियर राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे जा चुके हैं।

PREV
18
जिस फिल्म में 52 साल के अक्षय कुमार साड़ी, बिंदी और चूड़ियां पहने आएंगे नजर वो होगी यहां रिलीज

सूत्र के अनुसार 'लक्ष्मी बॉम्ब' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 125 करोड़ रुपए में बेचा गया था। अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के अलावा अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो और विद्या बालन की शकुंतला देवी जैसी बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली हैं।

28

रिपोर्ट्स की मानें तो टीम को काम पूरा करने के लिए अभी एक महीने की जरूरत है। थोड़ा-सा काम बचा हुआ है और अभी लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए एक महीने से पहले वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी। यहीं वजह है कि अभी तक रिलीज डेट डिसाइड नहीं की गई है। बता दें कि अक्षय के साथ फिल्म में कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं।

38

फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। अक्षय इसमें माथे पर बड़ी सी बिंदी, लाल साड़ी, हाथों में ढेर सारी चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आएंगे। उनका चेहरा थोड़ा डरावना भी नजर आएगा। फैन्स ने अब तक अक्षय का ऐसा लुक नहीं देखा है।
 

48

अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब साउथ की फिल्म मुनी 2 : कांचना की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय-कियारा के अलावा तुषार कपूर, तरुण अरोड़ा, शरद केलकर, अश्विनी कालसेकर लीड रोल में है। पहले ये फिल्म 22 मई को रिलीज होने वाली थी।

58

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब इस साल की सबसे मचअवेटेड फिल्म है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते फिल्मों की रिलीज पर ब्रेक लग गया है और थियेटर्स पर ताला।

68

बता दें कि फिल्म 80 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई है। फिल्म के प्रोडयूसर अक्षय कुमार, तुषार कपूर और बैड एक्स हैं। फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। इसीलिए फिल्म की टीम इसे पूरा करने के लिए वर्क फ्रॉम होम फॉर्मेट पर काम भी कर रही है। इसीलिए सब चाहते हैं कि ये फिल्म जून तक पूरी हो जाए।

78

कोरोना लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। बात सिर्फ अक्षय कुमार की जाए तो इस लॉकडाउन का असर उनकी एक - दो नहीं बल्कि 7 फिल्मों पर असर पड़ा है। सूर्यवंशी मार्च में रिलीज होना था लेकिन कोरोना के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल नई डेट सामने नहीं आई है। 

88

वहीं, आनंद एल रॉय ने अपनी फिल्म अतरंगी रे की घोषणा की थी। इस फिल्म की शूटिंग भी मार्च में ही शुरू होने वाली थी। फिल्म में अक्षय के साथ धनुष और सारा अली खान लीड रोले में थे। पृथ्वीराज को यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाना था और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी। बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू होने में अब लॉकडाउन की वजह से वक्त लगेगा। बेल बॉटम को साल के आखिरी महीने में रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories