फिल्म फितूर में तब्बू ने अपनी शानदार अदाकारी दिखाई, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में पहले तब्बू की जगह रेखा थी। शूटिंग सेट से रेखा की कुछ फोटोज भी वायरल हुई थी, लेकिन फिर उन्हें लगा कि किरदार उनके कैरेक्टर के हिसाब का नहीं है और उन्होंने फिल्म छोड़ने को कहा, जिससे मेकर्स को झटका लगा। वे काम करने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थी तो मेकर्स ने उन्हें तब्बू से रिप्लेस कर दिया।