FLOP अक्षय कुमार को भारी पड़ी गलत हरकत, 2 फिल्मों से हुए आउट, ये स्टार्स भी हो चुके Replace

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) का हिस्सा नहीं है। इसी बीच खबर आई कि उन्हें आवारा पागल दीवाना 2 ( Awara Paagal Deewana 2) और वेलकम 3 (Welcome 3) से भी मेकर्स ने बाहर कर दिया है। वैसे, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कोई पहले ऐसे स्टार नहीं है, जिन्हें फिल्मों से निकाला गया। इससे पहले भी कई हीरो-हीरोइनों को फिल्मों से उनकी गलत हरकतों की वजह से निकाला गया। आपको बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनू सूद (Sonu Sood) सहित स्टार्स को दूसरे एक्टर्स के साथ रिप्लेस किया जा चुका है। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें किसी न किसी हरकत की के साथ मेकर्स ने अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2022 3:36 PM IST
18
FLOP अक्षय कुमार को भारी पड़ी गलत हरकत, 2 फिल्मों से हुए आउट, ये स्टार्स भी हो चुके Replace

अक्षय कुमार अब फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला की तीनों अपकमिंग फिल्मों से बाहर हो चुके है। नाडियाडवाला से जुड़े सूत्र का कहना है कि अक्षय फीस कम करने को तैयार नहीं थे तो उनकी जगह कार्तिक आर्यन को ले लिया गया। वहीं, दूसरी ओर अक्षय ने सरेआम यह दावा कि वह स्क्रिप्ट के कारण हेरा फेरी 3 से बाहर, जो नाडियाडवाला को पसंद आई और उन्होंने अक्षय को बाकी दो फिल्मों से भी बाहर कर दिया।
 

28

आपको जानकर हैरानी होगी ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है, में पहले करीना कपूर लीड एक्ट्रेस थी। उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन शूटिंग में करीना की मां बबिता का ज्यादा ही दखल होने के कारण मेकर्स इतने परेशान हो गए कि उन्होंने करीना को हटाकर फिल्म में अमीषा पटेल को ले लिया। 

38

शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते में यूं तो ऐश्वर्या राय हीरोइन थी। कहा जाता है कि एक दिन शूटिंग सेट पर आकार सलमान खान ने काफी हंगामा किया था, जो उन दिनों ऐश्वर्या को डेट कर रहे थे। सलमान ने सेट पर शाहरुख के साथ जमकर झगड़ा किया और ऐश्वर्या को लेकर वहां से चले गए। ऐश्वर्या भी शूटिंग छोड़कर चली गई। इसके बाद फिल्म में रानी मुखर्जी को लिया गया।

48

कुछ साल पहले खबर आई थी करन जौहर ने अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन को बाहर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने कार्तिक पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया। बता दें कि कार्तिक ने इस फिल्म के लिए एडवांस भी ले लिया था और करीब 20 दिन तक शूटिंग भी कर ली थी। 

58

आलिया भट्ट पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म राब्ता की हीरोइन थी। उन्होंने फिल्म के लिए डेट्स भी दे दी थी लेकिन कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले आलिया ने इसमें काम करने से मना कर किया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने करन जौहर की फिल्म के लिए राब्ता छोड़ दी थी। बाद में फिल्म में कृति सेनन को लिया गया। 

68

फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान काफी सारे विवाद सामने आए थे। इसी दौरान कंगना रनोट और सोनू सूद के बीच भी विवाद सामने आया। कुछ वक्त बाद कंगना ने फिल्म की कमान अपने हाथ में ले ली और कई हिस्सों की शूटिंग को दोबारा करने का प्लान किया, जो सोनू सूद को पसंद नहीं और उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया।

78

फिल्म फितूर में तब्बू ने अपनी शानदार अदाकारी दिखाई, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में पहले तब्बू की जगह रेखा थी। शूटिंग सेट से रेखा की कुछ फोटोज भी वायरल हुई थी, लेकिन फिर उन्हें लगा कि किरदार उनके कैरेक्टर के हिसाब का नहीं है और उन्होंने फिल्म छोड़ने को कहा, जिससे मेकर्स को झटका लगा। वे काम करने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थी तो मेकर्स ने उन्हें तब्बू से रिप्लेस कर दिया। 

88

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सानिया में पहले श्रद्धा कपूर को कास्ट किया गया था। श्रद्धा ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी और मूवी के पोस्टर तक छप गए लेकिन फिर श्रद्धा की जगह परिणीति चोपड़ा को कास्ट कर लिया गया। कहा जाता है कि हेल्थ इश्यू की वजह से श्रद्धा को फिल्म से बाहर किया गया था।

 

ये भी पढ़ें
DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

KGF 2- Brahmastra के आगे इस मामले में ढेर हुई अजय देवगन की दृश्यम 2, फिर भी TOP 10 में शामिल

BOX OFFICE पर धमाल मचा रही Drishyam 2 ने अजय देवगन की इन 7 HIT को इस मामले में दी जोरदार पटखनी

आधी रात को मोनालिसा ने बेडरूम में मनाया बर्थडे, SEXY ड्रेस में पति को Kiss करती आई नजर, 6 PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos