एंटरटेनमेंट डेस्क. 25 अक्टूबर को सिनिमेघरों में एक साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु (Ram Setu) और अजय देवगन ( Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म रिलीज से पहले दोनों ही मूवीज को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना था कि इन्हें अच्छी ओपनिंग मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। राम सेतु को तो फिर भी अच्छी ओपनिंग मिली लेकिन थैंक गॉड शुरुआती दौर में ही फुस्स हो गई। बता दें कि दोनों ही फिल्में ने अपनी रिलीज के 5 दिन में करीब 74.60 करोड़ रुपए कलेक्शन किया। बता दें कि 150 करोड़ के बजट में बनी राम सेतु ने 48.55 करोड़ कमाए वहीं, थैंक गॉड ने 26.05 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा रहा है कि इनका 100 करोड़ के क्लब में पहुंच पाना मुश्किल हैं। वैसे, आपको बता दें कि अक्षय अभी भी अपनी राम सेतु को बचाने के लिए अलग-अलग पैंतरे आजमा रहे है, लेकिन अजय देवगन को देखकर लग रहा है कि उनकी थैंक गॉड का गेम ओवर हो गया। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार राम सेतु को बचाने क्या करह रहे और अजय देवगन थैंक गॉड को छोड़कर कहां बिजी हैं...
राम सेतु और थैंक गॉड दोनों ही डिफरेंट जोनर की फिल्में हैं। बावजूद इसके फिल्मों को दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं। राम सेतु का हाल थैंक गॉड से फिर भी अच्छा है, लेकिन अब तो ये भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक से कमाई नहीं कर पा रही है।
210
बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की लगातार तीनों फिल्में फ्लॉप रही। न तो सिनेमाघरों में बच्चन पांडे चल पाई और न ही सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन। यहीं वजह है कि अक्षय राम सेतु को हिट करने कई तरह का माइंड गेम खेल रहे हैं।
310
राम सेतु की रिलीज के 5 दिन बाद भी अक्षय कुमार फिल्म से जुड़ी जानकारियां इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं ताकि जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है, वो मूवी से जुड़ी इन बातों को जानकर सिनेमाघरों पहुंचे।
410
आपको बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है, इसलिए वे इस साल की अपनी आखिरी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बचाने और हिट कराने की पूरी शिद्दत से कोशिश कर रहे हैं।
510
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया। वहीं, इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने करीब 50 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। वे इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं।
610
वहीं, बात अजय देवगन की करें तो उनकी फिल्म थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती नजर नहीं आ रही है। 50 करोड़ के बजट में इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म 5 दिन में अपनी लागत का सिर्फ आधा ही वसूल कर पाई है।
710
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन के लिए ये साल अच्छा रहा, उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। वहीं, उनकी फिल्म रनवे 34 कमाल नहीं दिखा पाई।
810
वहीं, दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थैंक गॉड भी अब फ्लॉप की राह पर चल पड़ी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अजय अब फ्लॉप हो रही थैंक गॉड की जगह अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 पर ध्यान फोकस कर रहे हैं।
910
18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही दृश्यम 2 से अजय देवगन को काफी उम्मीदें हैं। इसकी वजह है इसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था।
1010
अजय देवगन की दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, श्रिया सरन लीड रोल में है। अजय फिल्म को रिलीज से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारियां भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।