एंटरटेनमेंट डेस्क. 25 अक्टूबर को सिनिमेघरों में एक साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की राम सेतु (Ram Setu) और अजय देवगन ( Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म रिलीज से पहले दोनों ही मूवीज को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना था कि इन्हें अच्छी ओपनिंग मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। राम सेतु को तो फिर भी अच्छी ओपनिंग मिली लेकिन थैंक गॉड शुरुआती दौर में ही फुस्स हो गई। बता दें कि दोनों ही फिल्में ने अपनी रिलीज के 5 दिन में करीब 74.60 करोड़ रुपए कलेक्शन किया। बता दें कि 150 करोड़ के बजट में बनी राम सेतु ने 48.55 करोड़ कमाए वहीं, थैंक गॉड ने 26.05 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा रहा है कि इनका 100 करोड़ के क्लब में पहुंच पाना मुश्किल हैं। वैसे, आपको बता दें कि अक्षय अभी भी अपनी राम सेतु को बचाने के लिए अलग-अलग पैंतरे आजमा रहे है, लेकिन अजय देवगन को देखकर लग रहा है कि उनकी थैंक गॉड का गेम ओवर हो गया। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार राम सेतु को बचाने क्या करह रहे और अजय देवगन थैंक गॉड को छोड़कर कहां बिजी हैं...