अक्षय कुमार ने सैफ की बेटी के साथ शुरू की इस फिल्म की शूटिंग, 26 साल पहले सारा के पापा संग किया था काम

Published : Dec 04, 2020, 05:39 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में शुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की शूटिंग शुक्रवार से शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर करके दी है। इस फोटो में उनके साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों एक दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार 26 साल पहले 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में सारा के पापा यानी सैफ अली खान के साथ काम कर चुके हैं। उस वक्त सारा पैदा भी नहीं हुई थीं। सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ है। 

PREV
17
अक्षय कुमार ने सैफ की बेटी के साथ शुरू की इस फिल्म की शूटिंग, 26 साल पहले सारा के पापा संग किया था काम

फिल्म अतरंगी रे के सेट की फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- लाइट्स, कैमरा, एक्शन। यह वो तीन शब्द हैं, जिन्हें सुनकर खुशी मिलती है। इसका किसी और दूसरी चीज से मुकाबला नहीं हो सकता। आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू कर दी है। आप सभी लोगों के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।

27

वहीं, सारा अली खान ने भी यही फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अतरंगी रे' की शूटिंग अब और भी ज्यादा रंगीन होने वाली है। अक्षय फिल्म के सेट पर आ चुके हैं। मैं बहुत खुश और शुक्रगुजार हूं। क्योंकि मुझे अक्षय के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। 

37

कोरोना के चलते लंबे ब्रेक के बाद अक्षय कुमार शूटिंग पर लौटे हैं। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली और रजनीकांत के दामाद धनुष मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा जीशान अयूब भी फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। 

47

बता दें कि फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना के की वजह से हुए लॉकडाउन में फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद अक्टूबर में एक बार फिर फिल्म की शूटिंग शुरु की गई थी। वहीं फिल्म के दूसरे शेड्यूल में सारा ने धनुष के साथ शूटिंग की थी। अब अक्षय टीम के साथ जुड़ गए हैं।

57

बता दें कि अक्षय कुमार की अगले साल एक के बाद एक कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बेल बॉटम, बच्चन पांडेय, अतरंगी रे शामिल हैं। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' पिछले महीने ही रिलीज हुई है। 

67

वहीं सारा अली खान की बात करें तो उनकी फिल्म 'कुली नंबर वन' इसी महीने के आखिर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इससे पहले सारा 2020 में फिल्म 'लव आजकल' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे।

77

सारा अली खान ने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' में नजर आई थीं। 

Recommended Stories